रीमा दास सहित 11 फिल्मकारों को न्यूयॉर्क वीमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन ने किया सम्मानित

img

न्यूयॉर्क वीमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन (एनवाईडब्ल्यूआईएफटी) की ओर से फिल्मकार रीमा दास को उनकी फिल्म ‘‘विलेज रॉकस्टार्स 2’’ के लिए ‘एक्सीलेंस इन डायरेक्टिंग’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। एक विज्ञप्ति के अनुसार न्यूयॉर्क वीमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन (एनवाईडब्ल्यूआईएफटी) अमेरिका के मनोरंजन उद्योग की सबसे प्रतिष्ठित गैर-लाभकारी संस्थाओं में से एक है, जो फिल्म, टेलीविजन और डिजिटल मीडिया में काम करने वाली महिलाओं का समर्थन, प्रोत्साहन और उन्हें सम्मानित करने के लिए समर्पित है। सिनेमा के योगदान के लिए दास सहित 11 अंतरराष्ट्रीय फिल्मकारों को सम्मानित किया गया। 

फिल्मकार ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए बहुत मायने रखता है। दास ने कहा, ‘‘विलेज रॉकस्टार्स 2’’ के लिए न्यूयॉर्क वीमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन से यह सम्मान पाना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैं इसे सिर्फ व्यक्तिगत सम्मान नहीं मानती, बल्कि इस रूप में देखती हूं कि भारत की कहानियां, जो ईमानदारी और जीवन के अनुभवों से कही जाती हैं, सीमाओं के पार जा सकती हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा सिनेमाई सफर और महत्वाकांक्षाएं व्यापक हैं और यह समर्थन मुझे अधिक समावेशी वैश्विक सिनेमा बनाने के विश्वास को मजबूत करता है।’’

यह फिल्म रीमा दास की बहुपुरस्कृत फिल्म ‘‘विलेज रॉकस्टार’’ का सीक्वल है। इसका विश्व प्रीमियर 2024 में बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुआ था, जहां इसे ‘किम जीसोक अवॉर्ड फॉर बेस्ट फिल्म’ मिला था। रीमा दास के अलावा सम्मानित अन्य हस्तियों में ‘‘नैटचेज’’ के लिए सुज़ाना हर्बर्ट, ‘‘ऑल दैट्स लेफ्ट ऑफ यू’’ के लिए शेरियन डाबिस, ‘‘ए फ्लाई ऑन द वॉल’’ के लिए शोनाली बोस, ‘‘एन अनक्वाइट माइंड’’ के लिए रेचेल इम्मराज, ‘‘लुकिंग अप’’ के लिए एलेना न्यूमैन, ‘‘आफ्टर ऑल’’ के लिए कर्स्टिन कार्लहूबर, ‘‘मी पीरियड’’ के लिए लीजा कनिंघम, ‘‘माइल्स अवे’’ के लिए जैकी क्विनोंस, ‘‘कटिंग थ्रू रॉक्स’’ के लिए सारा खाकी और मोहम्मदरेज़ा एयनी और ‘‘द फ्लोटर्स’’ के लिए रेचेल इजराइल शामिल हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement