प्रशंसकों के लिए सिनेमा छोड़ राजनीति में उतरा हूं: अभिनेता विजय
अभिनेता से नेता बने विजय ने कहा है कि उन्होंने उन प्रशंसकों के लिए ‘‘खड़े रहने’’ की खातिर ‘‘सिनेमा छोड़ने’’ का फैसला किया है, जिन्होंने उन्हें सब कुछ दिया है। विजय ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जन नायकन' का गाना रिलीज करने के लिए मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बुकिट जलील स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "जब मैं सिनेमा में आया था, तब मुझे लगा था कि मैं यहां रेत का एक छोटा घर बना रहा हूं, लेकिन आप लोगों ने मेरे लिए महल खड़ा कर दिया। प्रशंसकों ने मुझे किला बनाने में मदद की...इसीलिए मैंने उनके लिए खड़े होने का फैसला किया है।" गत 27 दिसंबर को हुए इस आयोजन में लगभग एक लाख प्रशंसक जुटे, जिसे मलेशियाई बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। श्रीलंका के बाद मलेशिया में दुनिया की सबसे बड़ी तमिल आबादी रहती है।
विजय ने कहा, "अगर आप जीवन में सफल होना चाहते हैं, तो आपको एक कड़े प्रतिद्वंद्वी की जरूरत होती है। शक्तिशाली प्रतिद्वंद्वी होने पर ही आप और मजबूत बनते हैं। 2026 में इतिहास खुद को दोहराएगा।" 'थलपति तिरुविजा' के रूप में प्रचारित यह कार्यक्रम विजय का सिनेमाई विदाई कार्यक्रम माना जा रहा है। इस मौके पर अभिनेता नासर ने भावुक होते हुए विजय से अपने संन्यास के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। एच विनोथ द्वारा निर्देशित 'जन नायकन' में पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, प्रकाश राज और प्रियामणि भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म नौ जनवरी, 2026 को पोंगल के अवसर पर पूरी दुनिया में रिलीज होगी। 'जन नायकन' का गाना रिलीज करने के लिए आयोजित कार्यक्रम का प्रसारण चार जनवरी 2026 को जी तमिल पर होगा।
Similar Post
-
सनी देओल ने फैंस का जताया आभार
वार ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार बढ़ता जा ...
-
एटली के लिए ‘लकी चार्म’ हैं दीपिका पादुकोण
जानेमाने निर्देशक एटली ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को अपना ‘लकी ...
-
पुलकित सम्राट ने 'ग्लोरी' के साथ नए लीग में रखा कदम, कहा "मेरे लिए यह एक ड्रीम कैरेक्टर है”
पुलकित सम्राट अपने करियर के एक अहम मोड़ पर खड़े हैं। फिलहाल वे अपनी ...
