संसदीय कार्य मंत्री ने नयापुरा (चौखा) में अटल प्रगति पथ का किया लोकार्पण
जयपुर, शनिवार, 27 दिसंबर 2025। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने शनिवार को ग्राम पंचायत चौखा में बजट घोषणा वर्ष 2025-26 अटल प्रगति पथ चौपासनी वस्त्र मंत्रालय से दत्तोपंत ठेंगड़ी नगर होते हुए नयापुरा मैन रोड़ तक सीसी सड़क निर्माण कार्य (1.70 किमी) लागत राशि 2 करोड़ रुपये का विधिवत लोकार्पण किया।
2026 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पांच साल में 4 लाख सरकारी नौकरी देने एवं 10 लाख निजी रोजगार के अवसर सृजित करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा लगभग 92 हजार सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं और 1.53 लाख से अधिक पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं।
पटेल ने कहा आरपीएससी द्वारा 2026 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवा नीति भी जल्द लाई जाएगी।
वोकल फॉर लोकल’ से स्वदेशी उत्पादों को मिल रहा बढ़ावा
पटेल ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पीएम विश्वकर्मा योजना, आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल अभियान ने कारीगरों, उद्यमियों और युवाओं को सशक्त बनाया है। उन्होंने कहा इन पहलों से रोजगार, कौशल विकास और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा मिला है।
दो वर्षों में चौखा को मिली अनेक सौगातें
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा 2 वर्ष के कार्यकाल में ग्राम पंचायत चौखा को अनेक सौगातें मिली है। उन्होंने कहा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत कर नवीन भवन कार्य स्वीकृत किया गया। उन्होंने कहा नवीन सहायक अभियंता कार्यालय,अटल प्रगति पथ और नवीन पशु स्वास्थ्य केंद्र भवन स्वीकृत किया गया।
पेयजल समस्या का होगा समुचित समाधान
पटेल ने कहा 2.4 करोड़ की लागत से चौखा में क्षतिग्रस्त झरना बांध का पुनः निर्माण और सिरोला बेरा के पास एनिकट का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा क्षेत्र पेयजल समस्या के समुचित समाधान के लिए रिवाइज्ड पेयजल परियोजना को शीघ्र स्वीकृत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा बालाजी मंदिर की सड़क का निर्माण भी करवाया जाएगा।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Similar Post
-
जैसलमेर शहर में पर्यटकों को देना होगा 'यात्री कर'
जयपुर, शनिवार, 24 जनवरी 2026। राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमे ...
-
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन शुरू
- एसएसओ आईडी और ई-मित्र से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
- प्र ...
-
किसान को मिलेगी मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की पांचवीं किश्त की सौगात
- एचसीएम रीपा में होगा जिला स्तरीय किसान सम्मेलन कार्यक्रम का ...
