सोनम बाजवा ‘बॉर्डर 2’ से करेंगी 2026 की शुरुआत

img

पंजाबी फिल्मों की सुपरस्टार अभिनेत्री सोनम बाजवा वर्ष 2026 की शुरुआत फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से करेंगी। वर्ष 2025 में पंजाबी फिल्मों की सुपरस्टार सोनम बाजवा ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा। बॉलीवुड के अपने पहले ही साल में, अभिनेत्री तीन बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहीं, जिसमें हाउसफुल 5, बागी 4 और एक दीवाने की दीवानियत के नाम शामिल हैं। अब वह इस कामयाबी को अगले साल भी जारी रखने के लिए तैयार हैं, जिसकी शुरुआत साल के पहले महीने में ही एक बड़ी रिलीज़ से होगी।

हाल ही में ‘बॉर्डर 2’ का टीज़र रिलीज़ किया गया है, जिसमें सोनम युद्ध पर आधारित इस ड्रामा फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अपोजिट नज़र आएंगी। यह सोनम की चौथी हिंदी फिल्म है। सोनम ने अपनी सभी हिंदी फिल्मों में बड़े कलाकारों के साथ काम किया है, जो उनकी स्टार पॉवर को साबित करता है। जहां 2025 का अंत उनके लिए ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के साथ शानदार रहा, वहीं 2026 की शुरुआत ‘बॉर्डर 2’ के साथ और भी बड़ी होने वाली है।

सोनम बाजवा ने ‘बॉर्डर 2’ के बारे में बात करते हुए कहा, “निर्देशक अनुराग सिंह ने ‘बॉर्डर 2’ के लिए मुझसे संपर्क किया। हमारा काम का रिश्ता पहले से ही बहुत अच्छा है, क्योंकि हमने पहले भी साथ काम किया है। दिलचस्प बात यह है कि उन दोनों फिल्मों में भी दिलजीत मेरे साथ थे, इसलिए पंजाब में हमारा साथ काफी खास रहा है।”

सोनम बाजवा ने कहा, “बॉर्डर 2 में, मैं ‘मंजीत’ नाम की एक पंजाबी लड़की का किरदार निभा रही हूँ, जो अंबाला की रहने वाली है और दिलजीत दोसांझ के किरदार (फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों) की पत्नी है। अनुराग ने मुझे बताया कि मंजीत के रोल के लिए सबसे पहले उनके दिमाग में मेरा ही नाम आया, जो मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। मैं बहुत उत्साहित थी, क्योंकि जैसे ही मुझे पता चला कि ‘बॉर्डर 2’ बन रही है, यह मेरे लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट बन गया।”

सोनम बाजवा ने कहा, “मुझे याद भी नहीं कि बचपन में मैंने कितनी बार टीवी पर ‘बॉर्डर’ फिल्म देखी है। यह मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है और इससे बचपन की बहुत सारी यादें जुड़ी हैं। मुझे इस तरह की फिल्म का हिस्सा बनने पर बहुत गर्व और खुशी महसूस हो रही है।” बॉर्डर 2, साल 2026 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में सोनम बाजवा के साथ सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और अन्या सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement