मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर को पोलियो मुक्त बनाए रखने का संकल्प लिया

img

जम्मू, रविवार, 21 दिसंबर 2025। जम्मू कश्मीर सरकार ने रविवार को पूरे केंद्रशासित प्रदेश में पल्स पोलियो अभियान चलाया और इस दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अभिभावकों से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि पांच वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित ना रहे। अब्दुल्ला ने केंद्रशासित प्रदेश को पोलियो-मुक्त बनाए रखने की सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहराई। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज (रविवार) शुरू किए गए पल्स पोलियो अभियान के तहत मुख्यमंत्री ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को निकटतम बूथ पर ले जाकर पोलियो की दवा पिलाएं।’’

कार्यालय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ‘‘हमारे बच्चों के भविष्य की सुरक्षा’’ के लिए अथक प्रयास करने वाले स्वास्थ्य सेवा कर्मियों और स्वयंसेवकों की सराहना भी की। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने यहां गांधी नगर स्थित सरकारी अस्पताल में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की। इटू ने केंद्रशासित प्रदेश की पोलियो-मुक्त स्थिति बनाए रखने के लिए नियमित टीकाकरण और समुदाय की भागीदारी की अहम भूमिका पर जोर दिया।

इटू ने अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मियों, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों और जिला स्वास्थ्य दलाों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, ‘‘दूर-दराज के इलाकों में जाकर बच्चों को दो बूंद पिलाना बेहद चुनौतीपूर्ण था लेकिन अग्रिम पंक्ति के हमारे कर्मियों ने इसे कुशलता से पूरा किया।’’ मंत्री ने कहा कि विभाग ने पूरे केंद्रशासित प्रदेश में लगभग 11,000 बूथ स्थापित किए हैं और अभियान के दौरान करीब 40,000 स्वास्थ्यकर्मियों की मदद से लगभग 20 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र बच्चे तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों में विशेष टीकाकरण बूथ और घर-घर जाकर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है तथा अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मजबूत निगरानी तंत्र भी स्थापित किया गया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement