भाजपा का नीमोम खाता 2026 के चुनावों में भी बंद रहेगा: मंत्री शिवनकुट्टी

img

तिरुवनंतपुरम, रविवार, 21 दिसंबर 2025। केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विकास संबंधी दावों और उनके विभाजनकारी एजेंडे का पर्दाफाश आगामी विधानसभा चुनावों में हो जाएगा, और नीमोम विधानसभा सीट जीतने का उनका प्रयास किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने वाला है। वरिष्ठ नेता के अनुसार, नीमोम निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा का खाता आगामी चुनाव में भी बंद ही रहेगा। इस सीट से भाजपा ने 2016 में जीत हासिल की थी,मगर 2021 के चुनाव में पार्टी को शिकस्त का सामना करना पड़ा।

शिवनकुट्टी ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ साक्षात्कार में याद दिलाया कि 2016 में भाजपा ने नीमोम को "केरल का गुजरात" कहा था, लेकिन 2021 में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने उनके वरिष्ठ नेता को हराकर साबित कर दिया कि नीमोम धर्मनिरपेक्षता की भूमि है। तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा की जीत को "चेतावनी का संकेत" मानते हुए मंत्री ने इसका कारण सांप्रदायिक वोटों का एकीकरण और "शायद कुछ वार्डों में हमारी ओर से कुछ आत्मसंतुष्टि" को बताया।

शिवनकुट्टी ने कहा, “लेकिन विधानसभा चुनाव एक अलग ही मामला है। मैं नीमोम की नब्ज़ जानता हूं। मैं वहां के लोगों के साथ हर दिन रहता हूं। हम भाजपा के विकास के दावों और उनके विभाजनकारी एजेंडे की पोल खोलेंगे। 2021 में मैंने जो खाता बंद किया था, वह बंद ही रहेगा।" भाजपा ने हाल में ऐलान किया है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर तिरुवनंतपुरम में उसके गढ़ नीमोम से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद मंत्री ने यह प्रतिक्रिया दी है। भाजपा ने 2016 में राज्य विधानसभा में अपना खाता खोला था, जब पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ओ. राजगोपाल ने नीमोम से 8,671 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। हालांकि, 2021 के विधानसभा चुनावों में भाजपा इस सीट पर हार गई थी, जब पार्टी के वरिष्ठ नेता और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल कुम्मनम राजशेखरन, शिवनकुट्टी से हार गए थे। फिर भी, आगामी चुनावों में भाजपा को सबसे ज्यादा उम्मीदें नीमोम क्षेत्र पर टिकी हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement