विकसित राजस्थान के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका- मुख्य सचेतक

img

  • विधानसभा जालोर में रन फॉर विकसित राजस्थान कार्यक्रम में दौड़े युवा

जालोर, रविवार, 21 दिसंबर 2025। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जालोर जिले में आयोजित किया जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को  रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हुई दौड़ प्रतियोगिता को राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वर गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तत्पश्चात दौड़ के प्रतिभागी कलेक्ट्रेट रोड, शिवाजी नगर, आहोर चौराहा से लगभग 2 किलोमीटर का सफर तय करते हुए समापन स्थल शाह पुंजाजी गेनाजी खेल स्टेडियम पहुंचे। इस अवसर पर श्री जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि विकसित राजस्थान के निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है तथा विभिन्न खेलों के माध्यम से जिले के युवा अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर ज़िले का नाम रोशन कर रहे हैं।

जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के श्री इमरान ने बताया कि विकसित राजस्थान कार्यक्रम के तहत संपन्न हुई दौड़ में बालक वर्ग में आर्यवीर दल हनुमान व्यायामशाला के भावेश प्रथम, सागर द्वितीय तथा वीर वीरमदेव स्पोर्ट्स अकादमी के अनिल चौधरी तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में वीर वीरमदेव स्पोर्ट्स अकादमी की निशा चौधरी प्रथम, आर्यवीर दल हनुमान व्यायामशाला की अनिता कुमारी द्वितीय और डिंपल तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर जिला कलेक्टर  डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जिला परिषद सीईओ श्री नंदकिशोर राजोरा, कोषाधिकारी श्री भूपेंद्र मकवाना, एसबीईओ श्री जब्बर सिंह देवड़ा, डॉ. पवन ओझा, श्री भागीरथ गर्ग, श्री कन्हैयालाल मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय  वुशू खिलाड़ी छवि चौधरी, पुलिस जवान व कार्मिक, खिलाड़ी, स्कूली विद्यार्थी, नर्सिंग स्टूडेंट एवं शहरवासी उपस्थित रहे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement