कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का गाना ‘आजा हलचल करेंगे’ रिलीज
जाने माने अभिनेता और एंकर कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का गाना ‘आजा हलचल करेंगे’ रिलीज हो गया है। ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का गाना ‘आजा हलचल करेंगे’ रिलीज हो गया है। ऊर्जा, रोमांस और रंगीन जश्न से भरा यह गीत पहली बार पर्दे पर कपिल शर्मा और त्रिधा चौधरी की ताज़ा जोड़ी को पेश करता है, जिनकी केमिस्ट्री शरारती, युवा और बेहद सहज अंदाज़ में दिल जीत लेती है। अपनी बेहतरीन हास्य टाइमिंग के लिए मशहूर कपिल शर्मा इस गाने में अपनी चुलबुली मौजूदगी से जान डालते हैं, वहीं त्रिधा चौधरी अपनी सादगी, चमक और अपनापन जोड़कर इस जोड़ी को और भी ताज़ा और देखने लायक बना देती हैं। इस गाने को आवाज़ गायिका अफसाना खान ने दी है।
संगीतकार युग भुसाल ने आधुनिक धुनों को बॉलीवुड के त्योहारों वाले रंग में पिरोकर ऐसा संगीत रचा है, जो गाना खत्म होने के बाद भी मन में गूंजता रहता है। अजय कुमार के मज़ेदार और दिल से जुड़े बोल इस जश्न और रोमांस के मूड को खूबसूरती से पूरा करते हैं। फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का पूरा एल्बम अब सभी मंचों पर उपलब्ध है और ‘आजा हलचल करेंगे’ अपनी सुकून देने वाली ऊर्जा और थिरकने पर मजबूर कर देने वाले अंदाज़ के लिए श्रोताओं का खूब प्यार बटोर रहा है। यह फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है।
Similar Post
-
फिल्म 'बॉर्डर 2' का टीजर लॉन्च
मुंबई में मंगलवार को सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' का टीजर लॉन्च किय ...
-
कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का गाना ‘आजा हलचल करेंगे’ रिलीज
जाने माने अभिनेता और एंकर कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार कर ...
-
सोनू सूद ने बताई 'चैरिटी फाउंडेशन' शुरू करने की वजह
मशहूर अभिनेता सोनू सूद ने अपने करियर में ज्यादातर फिल्मों में विले ...
