शुभांगी दत्त को ‘तन्वी द ग्रेट’ के लिए ऑस्ट्रेलिया में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार

img

अभिनेत्री शुभांगी दत्त ने अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के लिए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता है। अनुपम खेर की प्रेरणादायक और पसंद की जाने वाली फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’* को एक और बड़ी खुशी मिली है। इस फिल्म की मुख्य शुभांगी दत्त ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार अपने नाम किया है।शुभांगी को मिला यह सम्मान दिखाता है कि उन्होंने तन्वी रैना का रोल बहुत ही सच्चाई और दिल से निभाया। यह वह किरदार है जिसने अपनी मासूमियत, हिम्मत और लगन से दुनिया भर के दर्शकों को छू लिया है। अनुपम खेर ने कहा कि शुभांगी इस अवॉर्ड की पूरी तरह हकदार हैं।

उन्होंने तन्वी को बेहद ईमानदारी से निभाया। ‘तन्वी द ग्रेट’ दिल से बनी फिल्म है और इसे विदेशों में सराहना मिलना हमारे लिए बहुत खुशी की बात है। हम चाहते हैं कि यह फिल्म और भी जगहों तक पहुंचे। अवॉर्ड पर भावुक होकर शुभांगी दत्त ने कहा कि यह अवॉर्ड मेरे लिए बहुत खास है। तन्वी का किरदार निभाने के लिए सच्चाई, हिम्मत, मेहनत और दिल की मजबूती चाहिए थी, और मुझे खुशी है कि दुनिया के लोगों ने इस फिल्म को अपना प्यार दिया। मैं अनुपम सर की आभारी हूँ जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे इतना खूबसूरत रोल दिया।

यह सम्मान हमारी पूरी टीम का है। ‘तन्वी द ग्रेट’ को बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड भी मिला है, जो लेखकों अनुपम खेर, अभिषेक दीक्षित और अंकुर सुमन को मिला। शुभांगी दत्त के साथ इस फिल्म में अनुपम खेर, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी, अरविंद स्वामी, नास्सर, इयान ग्लेन और करण टक्कर जैसे बेहतरीन कलाकार भी हैं। फिल्म तन्वी रैना की अनोखी कहानी दिखाती है ,एक लडक़ी जो ऑटिज़्म स्पेक्ट्रम पर है और जिसका सपना है भारतीय सेना में जाना और सियाचिन ग्लेशियर पर तिरंगा फहराना। फिल्म में दुनिया के नामी तकनीशियन भी जुड़े हैं, जिनमें ऑस्कर विजेता एमएम कीरवानी और रसूल पुकट्टी, और मशहूर जापानी सिनेमैटोग्राफर केइको नाकाहारा शामिल हैं। इन सबने मिलकर फिल्म को और भी खूबसूरत और भावुक बना दिया है।दो बड़े अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड जीतकर ‘तन्वी द ग्रेट इस साल की सबसे भावुक और चर्चित फिल्मों में शामिल हो गई है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement