मनीष पॉल ने दिवंगत धर्मेंद को समर्पित किया अवार्ड
जाने माने अभिनेता और एंकर मनीष पॉल ने अपना मोस्ट आइकॉनिक सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र समर्पित कर दिया। बॉलीवुड हंगामा इंडिया एंटरटेनमेंट अवॉड्र्स 2025 में जब मनीष पॉल मोस्ट आइकॉनिक सपोर्टिंग एक्टर का सम्मान लेने मंच पर पहुंचे, तो यह क्षण सभी के लिए दिवंगत महान अभिनेता धर्मेंद्र को समर्पित एक मार्मिक श्रद्धांजलि में बदल गया। मनीष पॉल ने लगभग 20 साल पुरानी एक निजी याद को सबके सामने रखते हुए कहा कि 20 साल पहले, मेरे मामा बहुत डरे हुए थे कि ये मुंबई जा रहा है, किसी को नहीं जानता, लेकिन मां का विश्वास अडिग था। उन्होंने कहा था, कोई नहीं, घबराना मत, वहां जाकर कोई भी दिक्कत हो तो धर्मेंद्र जी के पास चले जाना।
खाने की कोई दिक्कत हो तो धर्मेंद्र जी के यहां चले जाना। मनीष ने बताया कि किस तरह धर्मेंद्र ने उन्हें मुस्कुराकर आशीर्वाद दिया था कि जहां का पानी पीता है, वहां तू राज करेगा और इस तरह उनका वह आशीर्वाद मनीष के लिए उम्मीद बन गई। मनीष पॉल ने कहा कि यह अवॉर्ड उनके लिए मेरी तरफ से एक छोटा-सा ट्रिब्यूट है। मैं उन्हें हर दिन याद करता हूं और करता रहूंगा, लेकिन मुस्कुराकर। मुझे यकीन है फिल्म इंडस्ट्री भी हमेशा धर्मेंद्र जी की विरासत का जश्न मनाती रहेगी।
मनीष पॉल के लिए यह श्रद्धांजलि सिर्फ एक करियर ब्रेक या मौके का सम्मान नहीं था, बल्कि उस भरोसे और अपनेपन के प्रति आभार था, जो धर्मेंद्र ने साधारण पृष्ठभूमि से आए एक नौजवान पर जताया था। फिलहाल 24 नवंबर को हुए धर्मेंद्र के निधन के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक और स्मृतियों की लहर दौड़ पड़ी है। ही-मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र छह दशकों में 300 से अधिक फिल्मों की विरासत छोडक़र गए हैं, लेकिन सच तो यह है कि धर्मेंद्र सिर्फ एक महान कलाकार नहीं थे, बल्कि उससे भी बढक़र एक अत्यंत उदार, विनम्र और इंसानियत से भरे हुए व्यक्ति थे, जिनकी गर्मजोशी शोहरत से कहीं ऊपर थी। ऐसे में इंडस्ट्री के साथियों, परिवार और प्रशंसकों की श्रद्धांजलियों के बीच मनीष पॉल की यह पेशकश लोगों को उनकी दरियादिली की याद हमेशा दिलाती रहेगी।
Similar Post
-
सलमान खान ने यादगार बना दिया तमन्ना भाटिया का वो पल
बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की आवाज की तारी ...
-
मैं एक ही फिल्म दो बार भी नहीं देखती, लेकिन धुरंधर 4-5 बार देखना चाहती हूं : एलनाज नौरोजी
आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस पर जलव ...
-
काजोल ने मनाया ‘कभी खुशी कभी गम’ के 24 साल का जश्न
बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री काजोल ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘कभी ख ...
