कुणाल खेमू ने ‘सिंगल पापा’ के टाइटल ट्रैक को दी अपनी आवाज
बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू की वेब सीरीज सिंगल पापा का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है। कुणाल खेमू ने नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज सिंगल पापा के दिल छू लेने वाले टाइटल ट्रैक को अपनी आवाज़ दी है। टाइटल ट्रैक, टी-सीरीज़ और भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया है। यह ट्रैक कुणाल खेमू, राघव मिटल और ख़्वाब एल द्वारा गाया, लिखा और कंपोज़ किया गया है। सीरीज का निर्माण और सह-निर्माण इशिता मोइत्रा और नीरज उद्वाणी ने किया है, शशांक खेतान कार्यकारी निर्माता हैं, और निर्देशन हितेश केवाल्या तथा नीरज उद्वाणी द्वारा किया गया है। यह श्रृंखला जुगर्नाॅट प्रोडक्शंस के बैनर तले आदित्य पिट्टी और समर खान द्वारा निर्मित की गई है। सीरीज में कुणाल खेमू, मनोज पाहवा, आयेशा रज़ा, प्राजक्ता कोली, नेहा धूपिया, सुहैल नैय्यर, दयानंद शेट्टी, आयशा अहमद, ध्रुव राठी और ईशा तलवार समेत कई कलाकार हैं। सिंगल पापा का टाइटल ट्रैक अब सभी म्यूजिक प्लेटफ़ॉम्र्स और टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीमिंग में उपलब्ध है। सिंगल पापा का प्रदर्शन 12 दिसंबर को केवल नेटफ्लिक्स पर होगा।
Similar Post
-
सलमान खान ने यादगार बना दिया तमन्ना भाटिया का वो पल
बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की आवाज की तारी ...
-
मैं एक ही फिल्म दो बार भी नहीं देखती, लेकिन धुरंधर 4-5 बार देखना चाहती हूं : एलनाज नौरोजी
आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस पर जलव ...
-
काजोल ने मनाया ‘कभी खुशी कभी गम’ के 24 साल का जश्न
बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री काजोल ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘कभी ख ...
