बॉक्स ऑफिस पर छाई रणवीर की फिल्म ‘धुरंधर’
बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये गैंगस्टर-ड्रामा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। रणवीर सिंह की फिल्म ने ओपनिंग डे पर बंपर कलेक्शन किया और कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े है। ‘धुरंधर’ ने ओपनिंग डे पर 2025 की कई फिल्मों के रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिए हैं। ‘धुरंधर’ में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर माधवन भी अहम रोल में हैं। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने इन एक्टर्स की फिल्मों को भी मात दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई इकलौती बॉलीवुड फिल्म थी। ऐसे में फिल्म क्लैश से बच गई है और बॉक्स ऑफिस पर चौतरफा राज कर रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘धुरंधर’ ने शुक्रवार रात 11 बजे तक बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर किया। इसी के साथ इसने कई फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन को मात दे दी है।
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने ओपनिंग डे पर एक दर्जन से ज्यादा फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस फिल्म ने ‘सैयारा’ के ओपनिंग कलेक्शन को मात दे दी है। इसी के साथ धुरंधर साल 2025 की छठी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। अब फिल्म का अगला निशाना ‘थामा’ है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 23 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी।
Similar Post
-
सलमान खान ने यादगार बना दिया तमन्ना भाटिया का वो पल
बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की आवाज की तारी ...
-
मैं एक ही फिल्म दो बार भी नहीं देखती, लेकिन धुरंधर 4-5 बार देखना चाहती हूं : एलनाज नौरोजी
आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस पर जलव ...
-
काजोल ने मनाया ‘कभी खुशी कभी गम’ के 24 साल का जश्न
बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री काजोल ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘कभी ख ...
