रणवीर की ‘धुरंधर’ से दीपिका इम्प्रेस
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है। फिल्म शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई। आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ‘धुरंधर’ एक गैंगस्टर ड्रामा है। फिल्म देखने के बाद रणवीर सिंह की वाइफ और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का रिव्यू दिया है। उन्होंने लिखा, धुरंधर देख ली है और उन 3.34 घंटों का हर मिनट देखने लायक है। तो अपना भला करिए और अभी सिनेमाहॉल पहुंच जाइए। तुम पर बहुत गर्व है रणवीर सिंह। पूरी कास्ट और क्रू को बधाई।
रिलीज डे की सुबह फिल्म ने देशभर में लगभग 16 फीसदी के ऑक्यूपेंसी के साथ हल्की शुरुआत की। लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़े, दर्शकों की भीड़ बढऩे लगी। दोपहर तक ऑक्यूपेंसी 28 फीसदी से ऊपर पहुंच गई। शाम छह बजे तक ‘धुरंधर’ ने 17.44 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। अब दिलचस्प बात ये होगी कि फिल्म 2025 की रिकॉर्ड-तोड़ ओपनिंग देने वाली ‘सैयारा’ (21.50 करोड़) और ‘छावा’ (31 करोड़) को पछाडक़र इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनती है या फिर नहीं।
Similar Post
-
सलमान खान ने यादगार बना दिया तमन्ना भाटिया का वो पल
बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की आवाज की तारी ...
-
मैं एक ही फिल्म दो बार भी नहीं देखती, लेकिन धुरंधर 4-5 बार देखना चाहती हूं : एलनाज नौरोजी
आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस पर जलव ...
-
काजोल ने मनाया ‘कभी खुशी कभी गम’ के 24 साल का जश्न
बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री काजोल ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘कभी ख ...
