फिल्म ‘इक्कीस’ से बॉलीवुड में डेब्यू करेगी सिमर भाटिया
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया फिल्म इक्कीस से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म ‘इक्कीस’, से सिमर भटिया का पोस्टर सामने आया है। इस फिल्म में लीड रोल में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा हैं। अक्षय कुमार ने सिमर के लिए इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत सा पोस्ट लिखा है। उन्होंने कहा, “तुम्हें एक नन्ही सी बच्ची की तरह गोद में लेने से अब तुम्हें फिल्मों की दुनिया में कदम रखते देखने तक, जिंदगी सच में फुल सर्कल की तरह है. सिमर, मैंने तुम्हें एक शर्मीली बच्ची से, जो अपनी मां के पीछे छिप जाती थी, एक आत्मविश्वासी बनते देखा है, जो कैमरे का सामना करने के लिए ऐसे तैयार है जैसे वो इसी के लिए पैदा हुई हो।”
अक्षय ने लिखा, “सफर मुश्किल है, लेकिन तुम उसी जोश, उसी ईमानदारी और उसी जिद्दी इरादे के साथ आगे बढ़ोगी, जो हमारे परिवार में है. हम भाटिया का फंडा सिंपल है, काम करो, दिल से करो, और फिर यूनिवर्स का जादू देखो. मुझे तुम पर बहुत गर्व है बेटा. दुनिया सिमर भाटिया से मिलने वाली है, लेकिन मेरे लिए तुम हमेशा से एक स्टार रही हो। चमकती रहो।जय महादेव।”
Similar Post
-
सलमान खान ने यादगार बना दिया तमन्ना भाटिया का वो पल
बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की आवाज की तारी ...
-
मैं एक ही फिल्म दो बार भी नहीं देखती, लेकिन धुरंधर 4-5 बार देखना चाहती हूं : एलनाज नौरोजी
आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस पर जलव ...
-
काजोल ने मनाया ‘कभी खुशी कभी गम’ के 24 साल का जश्न
बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री काजोल ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘कभी ख ...
