सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए राज्य सरकार कर रही प्रभावी कार्य- मुख्य सचिव

img

  • डब्ल्यू.एच.ओ व एम्स की सहभागिता से प्रदेश में ट्रोमा केयर ट्रेनिंग प्रोग्राम्स का होगा आयोजन
  • आपातकालीन सहायता प्रणाली होगी और अधिक सुदृढ़

जयपुर, सोमवार, 01 दिसंबर 2025। मुख्य सचिव श्री वी. श्रीनिवास ने कहा कि राज्य सरकार सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सड़क सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर प्रभावी कार्य कर रही है। मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में प्रदेश में समय-समय पर सड़क सुरक्षा अभियान भी चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और मृत्यु दर को कम करने, यातायात नियमों के पालन को सख्ती से लागू करने, सड़क उपयोगकर्ताओं में जागरूकता एवं जिम्मेदारी की भावना बढ़ाने, प्रदेश में सड़क अधोसंरचना एवं आपातकालीन सहायता प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

मुख्य सचिव श्री श्रीनिवास सोमवार को शासन सचिवालय में डब्ल्यू.एच.ओ तथा एम्स के प्रतिनिधियों के साथ सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर कम करने के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से आपातकालीन स्थिति में घायलों को त्वरित इलाज मुहैया करवाने, एम्बुलेंस के रेस्पांस टाइम को और कम करने, इमरजेंसी केयर सिस्टम को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य योजना तैयार करने को कहा।

डब्ल्यू.एच.ओ में नेशनल प्रोफेशनल ऑफिसर डॉ. बी मोहम्मद अशील ने बताया कि एम्स व डब्लयू.एच.ओ की सहभागिता से प्रदेश में ट्रोमा केयर के लिए एकेडमिक प्रोग्राम भी चलाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ʻʻचेम्पियन्स ऑफ चेंज ट्रेनिंग प्रोग्रामʼ के माध्यम से ट्रोमा केयर सिस्टम को सुदृढ़ किया जाएगा। साथ ही, विभिन्न जिलों के मेडिकल कॉलेज तथा अस्पतालों में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ प्रशासक आदि को ट्रोमा केयर के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डब्ल्यू.एच.ओ तथा एम्स की सहभागिता से प्रदेश के ट्रोमा केयर सर्विस को और अधिक त्वरित व प्रभावी बनाने के लिए संयुक्त प्रयास किए जाएंगे। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग श्री प्रवीण गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा, श्रीमती गायत्री ए. राठौड, शासन सचिव, परिवहन विभाग, श्रीमती शुचि त्यागी, परिवहन आयुक्त श्री पुरुषोत्तम शर्मा सहित डब्लयू.एच.ओ व एम्स के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement