रेड्डी ने प्रधानमंत्री से हैदराबाद-बेंगलुरु मार्ग को ‘डिफेंस कॉरिडोर’ घोषित करने का आग्रह किया

img

हैदराबाद, बुधवार, 26 नवंबर 2025। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध किया कि बेंगलुरु-हैदराबाद मार्ग को ‘डिफेंस और एयरोस्पेस कॉरिडोर’ घोषित किया जाए। फ्रांसीसी कंपनी सैफरान की एलईएपी इंजनों के रखरखाव, मरम्मत और देखभाल (मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉल- एमआरओ) केंद्र के उद्घाटन के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना से एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में निर्यात पिछले एक वर्ष में दोगुना हो गया है और केवल नौ महीनों में 30,000 करोड़ रुपये से अधिक को पार कर दवा निर्यात से भी अधिक हो गया है।

उन्होंने कहा, “तेलंगाना को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से एयरोस्पेस अवॉर्ड मिला है। कौशल विकास एयरोस्पेस निवेश आकर्षित करने का बहुत महत्त्वपूर्ण पहलू है……मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध कर रहा हूं कि बेंगलुरु-हैदराबाद मार्ग को डिफेंस और एयरोस्पेस कॉरिडोर घोषित किया जाए।’’ मुख्यमंत्री ने बताया कि तेलंगाना सरकार 30,000 एकड़ क्षेत्र में ‘भारत फ्यूचर सिटी’ का निर्माण कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री सहित सभी को ‘तेलंगाना राइजिंग 2047- ग्लोबल समिट’ में आमंत्रित किया, जो आठ और नौ दिसंबर को भारत फ्यूचर सिटी में आयोजित होगी, जहां कांग्रेस सरकार का 2035 तक एक ट्रिलियन डॉलर और 2047 तक तीन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का विज़न प्रस्तुत किया जाएगा। 

रेड्डी ने कहा कि वाणिज्यिक विमानों में उपयोग होने वाले एलईएपी इंजनों का मरम्मत केंद्र एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में तेलंगाना की प्रगति में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में स्थापित इस केंद्र का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया। बाद में रेवंत रेड्डी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, तेलंगाना के मंत्री श्रीधर बाबू और अन्य अधिकारियों ने शमशाबाद के पास जीएमआर एयरो पार्क में राफेल विमान में उपयोग होने वाले एम88 इंजन के लिए प्रस्तावित नए एमआरओ केंद्र के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement