बेंगलुरु में 7.11 करोड़ रुपये की चोरी के मामले में पुलिस कांस्टेबल समेत तीन गिरफ्तार
बेंगलुरु, शनिवार, 22 नवंबर 2025। बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि शहर में 7.11 करोड़ रुपये की चोरी के सिलसिले में एक पुलिस कांस्टेबल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अब तक 5.76 करोड़ रुपये बरामद किए जा चुके हैं और शेष राशि का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। सिंह ने कहा, ‘‘हमने 11 टीम गठित की थीं और इस काम के लिए 200 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को तैनात किया था। पूछताछ 30 से अधिक लोगों से की गई और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।’’
उन्होंने बताया कि वाहन प्रभारी, सीएमएस इन्फोसिस्टम्स के एक पूर्व कर्मचारी और गोविंदपुरा पुलिस थाने में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है।’’ उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों का पता लगाने के लिए सभी दक्षिणी राज्यों और गोवा में छह टीम भेजी गई थीं। अधिकारी के अनुसार, गिरोह ने तीन महीने पहले चोरी की साजिश रची थी। उन्होंने नकद ले जाने वाली वैन के रास्ते का मुआयना किया और वादात को अंजाम देने के लिए बिना सीसीटीवी कैमरा वाले स्थान का चयन किया।
पुलिस ने बताया कि 19 नवंबर को अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर खुद को आरबीआई अधिकारी बताकर एटीएम तक पैसा पहुंचाने वाली नकद रुपये से भरी वैन को रोका और करीब सात करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए। यह घटना उस समय हुई जब सीएमएस इन्फो सिस्टम का वाहन जेपी नगर स्थित एक बैंक शाखा से नकदी लेकर जा रहा था। आरोपी भारत सरकार के स्टिकर लगी एक कार में आए, दस्तावेजों का सत्यापन करने का दावा करते हुए वैन को रोक लिया और कर्मचारियों को नकदी सहित जबरन अपनी गाड़ी में बिठा लिया। बाद में उन्होंने कर्मचारियों को डेयरी सर्कल के पास छोड़ दिया और पैसे लेकर फरार हो गए।
Similar Post
-
अरुणाचल की ‘याक चुरपी’ को जीआई टैग मिला
ईटानगर, सोमवार, 24 नवंबर 2025। अरुणाचल प्रदेश की सदियों पुरानी ...
-
उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने रकाब गंज गुरुद्वारे में गुरु तेगबहादुर को श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली, सोमवार, 24 नवंबर 2025। उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन ...
-
राबड़ी देवी ने सीबीआई, ईडी मामलों को दूसरी अदालत में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया
नई दिल्ली, सोमवार, 24 नवंबर 2025। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री रा ...
