मुंबई में हार्बर लाइन की रेल पटरी के पास झुग्गियों में भीषण आग, बांद्रा-माहिम सेवा स्थगित

img

मुंबई, शनिवार, 22 नवंबर 2025। मुंबई के धारावी इलाके में हार्बर लाइन लोकल ट्रेन की पटरियों के पास स्थित झुग्गियों में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई जिसके कारण प्रभावित हिस्से पर ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गईं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग 60 फुट चौड़े मार्ग पर स्थित नवरंग परिसर के अंदर स्थित झुग्गियों में दोपहर 12.30 बजे लगी। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि कम से कम चार दमकल गाड़ियां और अन्य अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाने का अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा, ‘‘किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।’’ रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आग रेलवे पटरियों के बहुत करीब होने के कारण हार्बर लाइन पर बांद्रा और माहिम के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण और इससे हुए नुकसान का अभी पता नहीं चल पाया है।

पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘माहिम और बांद्रा के बीच पूर्वी दिशा में अप हार्बर लाइन से सटी झुग्गियों में दोपहर करीब 12:15 बजे आग लगने की घटना के कारण सुरक्षा उपाय के तौर पर ओवरहेड उपकरणों के लिए बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है।’’ स्थिति नियंत्रण में आने तक हार्बर लाइन पर ट्रेन सेवाओं को व्यवस्थित किया गया है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘किसी भी यात्री या ट्रेन को कोई खतरा नहीं है क्योंकि उन्हें व्यवस्थित कर दिया गया है और वे घटनास्थल से दूर हैं।’’
 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement