‘चिकिरी’ का जलवा, राम चरण का डांस स्टेप बना ग्लोबल सेंसेशन
USA, जापान, चीन (तिब्बत), भूटान और नेपाल के लोग और जाने माने इन्फ्लूएंसर्स वायरल हो रहे चिकिरी स्टेप को फिर से रीक्रिएट कर रहे हैं। राम चरण ने एक बार फिर ग्लोबल पॉप-कल्चर की दुनिया में तहलका मचा दिया है। RRR के ऑस्कर जीतने वाले गाने नाटू नाटू के बाद अब एक्टर का नया डांस हुक-स्टेप “चिकिरी” इंटरनेशनल सेंसेशन बन गया है। सोशल मीडिया, इन्फ्लुएंसर पेज और शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म पर हर जगह इसकी धूम है, और यह बेहद तेज़ी से दुनिया भर में वायरल हो रहा है। चिकिरी स्टेप, जो एक ज़ोरदार फुट-स्टॉम्प और स्विश वाला डांस मूव है, रिलीज़ के तुरंत बाद ही भारत में छा गया था। लेकिन कुछ ही दिनों में ये देश की सीमाओं से बाहर निकलकर पूरी दुनिया में फैल गया। अमेरिका के डांस क्रिएटर्स ने इसे सबसे पहले अपनाया, और इसे हाई-एनर्जी टिकटॉक चैलेंज का हिस्सा बना दिया। न्यूयॉर्क के डांस स्टूडियो के प्रोफेशनल डांसर्स से लेकर कैलिफ़ोर्निया के कॉलेज ग्रुप्स तक, चिकिरी चैलेंज आज ग्लोबल डांस कल्चर का नया ट्रेंड बन चुका है।
जापान में तो इस ट्रेंड ने एक अलग ही रंग पकड़ लिया है, जहां जे-पॉप परफॉर्मर्स और एनीमे कंटेंट क्रिएटर्स चिकिरी स्टेप को अपनी खास स्टाइल में जोड़कर नए तरह के डांस और ऐनिमेटेड वीडियो बना रहे हैं। वहीं चीन के तिब्बती इलाकों में इंफ्लुएंसर्स इस स्टेप को खूबसूरत पहाड़ी नज़ारों के बीच फिल्माते दिख रहे हैं, जिससे इसमें एक अलग ही सांस्कृतिक खूबसूरती जुड़ गई है और इसकी पहुंच और भी बढ़ गई है। भूटान और नेपाल में भी चिकिरी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। वहाँ के स्कूलों में, युवाओं के बीच, और ट्रैवल इनफ्लुएंसर्स के वीडियो में यह स्टेप खूब दिखाई दे रहा है। लोग अलग–अलग जगहों पर इस स्टेप को रीक्रिएट कर रहे हैं, और इसी वजह से इसकी पहचान और भी तेजी से बढ़ती जा रही है।
चिकिरी चिकिरी को संगीत के उस्ताद ए.आर. रहमान ने तैयार किया है और इसे मोहित चौहान ने गाया है, जबकि इसके बोल बालाजी ने लिखे हैं। यह गाना कई भाषाओं में पेश किया गया है और अपनी तेज़ पकड़ वाली धुन, रंगीन विज़ुअल्स, और हर संस्कृति में घुल-मिल जाने वाली खूबी की वजह से खूब तारीफ़ पा रहा है। राम चरण, जान्हवी कपूर, जगपति बाबू, शिवा राजकुमार और दिव्येंदु शर्मा स्टारर पेड्डी को बूची बाबू सना ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।
Similar Post
-
फिल्म 'बॉर्डर 2' का टीजर लॉन्च
मुंबई में मंगलवार को सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' का टीजर लॉन्च किय ...
-
कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का गाना ‘आजा हलचल करेंगे’ रिलीज
जाने माने अभिनेता और एंकर कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार कर ...
-
सोनू सूद ने बताई 'चैरिटी फाउंडेशन' शुरू करने की वजह
मशहूर अभिनेता सोनू सूद ने अपने करियर में ज्यादातर फिल्मों में विले ...
