लखनऊ में होगी 23 नवंबर से 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी

img

  • जगतपुरा प्रशिक्षण केन्द्र में तैयारियों के लिए राज्य शिविर का जल संसाधन मंत्री ने किया उद्घाटन

जयपुर, बुधवार, 19 नवंबर 2025। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के प्रदेश उपाध्यक्ष व जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने बुधवार सुबह जगतपुरा स्थित स्काउट गाइड प्रशिक्षण केन्द्र पहुंचे। यहां उन्होंने 19 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी (लखनऊ) के लिए स्काउट-गाइड के विशेष राज्य स्तरीय शिविर का उद्घाटन किया। श्री रावत ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार स्काउट-गाइड को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।  

रावत ने कहा कि जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए स्काउट गाइड प्रशिक्षण एक बड़ा मंच प्रदान करता है। यह अनुशासनप्रिय, सेवाभावी और राष्ट्रहित को सर्वाेपरि मनाने वाला महत्वपूर्ण संगठन है। आपदा और विपरीत परिस्थितियों में भी स्काउट गाइड एकजुटता से प्रशासन को प्रभावी सहयोग प्रदान करते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार की ओर से स्काउट गाइड संगठन के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।  

रावत ने स्काउट गाइड, प्रशिक्षकों और संगठन के पदाधिकारियों के प्रयासों के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि पाली के रोहट में 18 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी और भारत स्काउट गाइड की 75वीं वर्षगांठ पर तमिलनाडु में हुई स्पेशल जम्बूरी में राजस्थान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए यह विश्वास व्यक्त किया है कि उत्तर प्रदेश में भी राजस्थान के होनहार स्काउट गाइड प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। श्री रावत ने बताया कि राष्ट्रीय जम्बूरी में राजस्थान से लगभग 1700 स्काउट व गाइड सहभागी बनेंगे। जयपुर से दल स्पेशल ट्रेन के जरिए 21 नवम्बर को रवाना होगा। राष्ट्रीय जम्बूरी का उद्घाटन 23 नवम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा।  

इस अवसर पर संगठन के स्टेट चीफ कमिश्नर श्री निरंजन आर्य ने कहा कि राजस्थान राष्ट्रीय जम्बूरी में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अव्वल रहा है। इस बार भी स्काउट गाइड फिर से प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे। उल्लेखनीय है कि यह राज्य स्तरीय शिविर राष्ट्रीय जम्बूरी की पूर्व तैयारियों के लिए आयोजित किया जा रहा है।  इससे पहले उद्घाटन समारोह में सरदार शहर की गाइड्स ने स्वागत नृत्य, वनस्थली विद्यापीठ की गाइड्स ने लोक नृत्य, पाली के स्काउट गाइड ने बैंड प्रदर्शन, बालचर आवासीय विद्यालय के स्काउट ने लोक नृत्य एवं कोटा मंडल के संभागियों ने भी उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में संगठन के स्टेट कमिश्नर डॉ. अखिल शुक्ला, स्टेट सेक्रेटरी श्री पी.सी. जैन सहित अन्य पदाधिकारी, प्रशिक्षक और स्काउट गाइड उपस्थित थे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement