पार्टी कार्यकर्ता सुनिश्चित करें कि एसआईआर के दौरान कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए : स्टालिन

img

चेन्नई, रविवार, 09 नवंबर 2025। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने का रविवार को आह्वान किया कि राज्य में मतदाता सूचियों के विशेष गहन परीक्षण (एसआईआर) के दौरान कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए। स्टालिन ने कहा कि जनता के साथ उनकी बातचीत से पता चला कि एसआईआर के बारे में लोगों में जागरूकता अपर्याप्त है। द्रमुक अध्यक्ष के तौर पर स्टालिन ने कहा, ‘‘कई स्थानों पर लोगों ने कहा कि बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) जैसे मतदान अधिकारी भी इसे नहीं समझ पाए।’’

यहां द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) मुख्यालय से सत्तारूढ़ पार्टी के जिला सचिवों के साथ एक ऑनलाइन बातचीत के दौरान, स्टालिन ने पार्टी पदाधिकारियों और निर्वाचन क्षेत्रों के प्रभारियों को एसआईआर से संबंधित कार्यों में सतर्क रहने का निर्देश दिया। द्रमुक ने एसआईआर के समय, विशेषकर राज्य में वर्तमान उत्तर-पूर्वी मानसून के दौरान इसके क्रियान्वयन पर सवाल उठाया है और पार्टी इसका विरोध करते हुए दावा कर रही है कि इस व्यापक प्रक्रिया के परिणामस्वरूप अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य मतदाता सूची से बाहर हो सकते हैं।

महीने भर चलने वाले पुनरीक्षण अभियान पर चर्चा के लिए आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘एसआईआर अभियान में एक भी पात्र मतदाता का नाम नहीं छूटना चाहिए। इसी प्रकार, यह भी सुनिश्चित करें कि अपात्र मतदाताओं के नाम सूची में शामिल न हों।’’ पार्टी के एक सूत्र के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष ने द्रमुक के बूथ स्तर के एजेंटों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी पूछा कि क्या जनता को एसआईआर के बारे में उचित जानकारी देकर फॉर्म वितरित किए जा रहे हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement