फिल्म ‘जटाधार’ रिलीज

img

सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू अभिनीत बहुप्रतीक्षित अलौकिक थ्रिलर ‘जटाधारा’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। यह फिल्म भारतीय पौराणिक कथाओं और आधुनिक हॉरर का मिश्रण है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की। अनंत पद्मनाभ स्वामी मंदिर की दिव्य पृष्ठभूमि पर आधारित, यह फिल्म विज्ञान, आस्था और रहस्यवाद के बीच की बारीक रेखा को दर्शाती है। फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन की बात करें तो जटाधारा ने बॉक्स ऑफिस धीमी शुरुआत करते हुए, अपने पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया और देश भर में अनुमानित 0.95 करोड़ रुपए की शुद्ध कमाई की है।

क्या है फिल्म की कहानी?

जटाधार की कहानी भूत-प्रेत और आत्माओं में विश्वास न करने वाले घोस्ट बस्टर शिवा (सुधीर बाबू) की है। वह साबित करना चाहता है कि भूत-प्रेत या आत्माएं नहीं होतीं। जबकि उसका खुद का अतीत ऐसी शक्तियों से जुड़ा हुआ है। उसकी बुआ (शिल्पा शिरोडकर) ने अपने घर में दबे अकूत सोने को पाने के लिए एक ऐसी पूजा की थी, जिसके कारण उस खजाने की रक्षा करने वाली धन पिशाचिनी (सोनाक्षी सिन्हा) जाग गई और गांव वालों के खून पीने लगी। यह धन पिशाचिनी शिवा के खून की प्यासी है। ऐसे में, शिवा कैसे उससे मुकाबला करता है? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

कैसी है फिल्म?

राइटर-डायरेक्‍टर वेंकट कल्याण फिल्‍म में कहानी को बिल्ड अप करने में ही पूरा फर्स्ट हाफ खर्च कर देते हैं। स्क्रीनप्ले बेहद कमजोर और खींचा हुआ है। यह रोमांच और उत्‍साह जगाने में नाकामयाब रहता है। हॉरर और सुपरनैचरल एलिमेंट के लिए VFX और AI का इस्तेमाल भी बहुत कच्चा है, जिससे यह दुनिया ही नकली लगती है। फिल्म सेकंड हाफ में जाकर थोड़ी पटरी पर आती है, मगर तब तक दर्शक सिर धुन चुके होते हैं। रही-सही कसर क्लाइमैक्स का बचकाना तांडव पूरा कर देता है। इसी तरह, एक्टिंग के मामले में सुधीर बाबू ही थोड़े ठीकठाक हैं। जबकि, नेगेटिव रोल में उतरीं सोनाक्षी सिन्हा और शिल्पा शिरोडकर असहनीय हैं। अजीबोगरीब मुंह बनाने वाली सोने से लदी धन पिशाचिनी सोनाक्षी को देखकर डर कम, हंसी ज्यादा आती है। बाकी, फिल्म में गाने भी बेवजह ठूंसे हुए लगते हैं। कुल मिलाकर, एक अच्‍छे प्‍लॉट पर बनी ‘जटाधरा’ कमजोर स्‍क्र‍िप्‍ट, स्‍क्रीन प्रजेंस और विजुअल्‍स तीनों ही मोर्चों पर मात खाती है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement