भाजपा नीतीश को दे रही धोखा, महागठबंधन बनाएगा सरकार: राजीव शुक्ला

img

पटना, शुक्रवार, 07 नवंबर 2025। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राजीव शुक्ला ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजपा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धोखा दे रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि चुनाव के बाद विधायक ही मुख्यमंत्री तय करेंगे। शुक्ला एक स्थानीय होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, “पहले चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ने का साफ संकेत है कि जनता परिवर्तन चाहती है और सरकार बदलने के लिए वोट कर रही है।”

कांग्रेस नेता ने कहा, “हम जो कहते हैं, वह करते हैं। वादे के अनुसार, हर परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।” उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा ने 2014 में हर साल दो करोड़ सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन वह वादा कभी पूरा नहीं हुआ। आज महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है। भाजपा की हर बात केवल हवा में रहती है।” राजीव शुक्ला ने साथ ही निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि आयोग पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से काम नहीं कर रहा है।
 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement