रितेश, विवेक और आफताब का धमाकेदार गाना ‘पकड़ पकड़’ हुआ रिलीज़

img

 'मस्ती 4' के दर्शकों के लिए उत्सुकता अब और बढ़ गई है, क्योंकि वेवबैंड प्रोडक्शन ने आज मुंबई में एक भव्य इवेंट के दौरान बहुप्रतीक्षित गाना ‘पकड़ पकड़’ लॉन्च कर दिया। हालांकि फिल्म टीज़र रिलीज़ होने के बाद से ही फैन्स बेसब्री से इस गाने का इंतज़ार कर रहे थे और आज जब यह इंतज़ार पूरे धूमधड़ाके के साथ खत्म हो गया है, तो इसने फिल्म की मस्तीभरी आत्मा को और भी जीवंत कर दिया है। लॉन्च इवेंट में मौजूद रही फिल्म की पूरी टीम, रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी, तुषार कपूर, मिलाप मिलन ज़वेरी, रूही सिंह, श्रेया शर्मा, एलनाज़ नूरौज़ी, शाद रंधावा, निशांत मलकानी, ए. झुनझुनवाला, शिखा करण अहलूवालिया, इंद्र कुमार, अशोक ठकेरिया और उमेश बंसल ने मिलकर माहौल को ठहाकों, संगीत और पुराने मस्ती फ्रेंचाइज़ की मशहूर दोस्ती से भर दिया।

गौरतलब है कि आज रिलीज़ हुआ ‘पकड़ पकड़’ गीत, एक जोशीला, एनर्जेटिक नंबर है, जो फिल्म के कॉमिक और शरारती मूड को बखूबी दर्शाता है। इसमें बॉलीवुड की आइकॉनिक तिकड़ी रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी यानी अमर, मीत और प्रेम एक बार फिर अपने फुल-ऑन मस्ती वाले अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। दानिश साबरी के लिखे इस गाने को न सिर्फ मीत ब्रदर्स ने कंपोज़ किया है, बल्कि गाया भी है। भव्य पैमाने पर फिल्माया गया यह ट्रैक तिकड़ी की बेहतरीन टाइमिंग, मस्तीभरी केमिस्ट्री और झूमने पर मजबूर कर देने वाले बीट्स को सामने लाता है।

इस मौके पर मीत ब्रदर्स ने कहा, “यह हमारा मिलाप के साथ तीसरा प्रोजेक्ट है और हमेशा की तरह इसका अनुभव भी जबरदस्त रहा। मिलाप को अपनी विज़न का पूरा अंदाज़ा होता है और वह हर गाने में एक अलग ही एनर्जी भर देते हैं। ‘पकड़ पकड़’ एक प्यारा, नॉटी और फिल्म की वाइब को आगे बढ़ाने वाला ट्रैक है। हमने 'मस्ती 4' के लिए दो और गाने बनाए हैं, जिनमें 'वन इन करोड़' और 'नागिन' जल्द ही रिलीज़ होंगे!” मिलाप मिलन झावेरी द्वारा लिखित और निर्देशित 'मस्ती 4' एक रंगीन, शरारती और हंसी से भरपूर एंटरटेनर है।

यह फिल्म प्रतिष्ठित 'मस्ती' सीरीज़ का एक नया अध्याय है, जिसमें टैगलाइन “लव वीज़ा” के साथ मूल तिकड़ी फिर से अपने शरारती अंदाज़ में लौट रही है। 'मस्ती 4' को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं, क्योंकि इस बार तुषार कपूर, नरगिस फाखरी और अरशद वारसी भी इस मस्तीभरे दंगल का हिस्सा हैं! इनके अलावा श्रेया शर्मा, रूही सिंह, एलनाज़ नूरौज़ी, निशांत मलकानी और शाद रंधावा भी इस पागलपन में अपना रंग भरते नज़र आएंगे। ब्रिटेन के खूबसूरत लोकेशनों पर शूट की गई इस फिल्म में शानदार सिनेमैटोग्राफी के साथ ग्लॉसी प्रोडक्शन डिजाइन और हाई-एनर्जी कॉमिक पंच भी देखने को मिलेगा।

वेवबैंड प्रोडक्शन और ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत, तथा मारुति इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफिल्म्स के सहयोग से बनी 'मस्ती 4' का निर्माण ए. झुनझुनवाला और शिखा करण अहलूवालिया ने किया है, जबकि इंद्र कुमार, अशोक ठकेरिया, शोभा कपूर, एकता कपूर और उमेश बंसल सह-निर्माता हैं। तो मिलाप मिलन झावेरी के ट्रेडमार्क ह्यूमर के साथ 'मस्ती 4' तैयार है बॉलीवुड की सबसे मज़ेदार तिकड़ी को फिर से एक धमाकेदार, प्यार और हंसी से भरपूर सफर पर ले जाने के लिए, जो इस साल की सबसे मनोरंजक वापसी साबित होगी!

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement