वीर सेनानी ‘जीवा महाला’ का किरदार निभाएंगे सलमान खान
बॉलीवुड स्टार सलमान खान फिल्म राजा शिवाजी में वीर सेनानी ‘जीवा महाला’ का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि सलमान खान रितेश देशमुख की ऐतिहासिक फिल्म राजा शिवाजी में एक अहम किरदार निभाने जा रहे हैं। सलमान इस फिल्म में जीवा महाला का रोल करेंगे, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के सबसे भरोसेमंद और बहादुर योद्धाओं में से एक थे। रिपोट्र्स के मुताबिक, सलमान अपना सीन सात नवंबर को शूट करेंगे, और बताया जा रहा है कि यह सीन फिल्म के सबसे यादगार पलों में से एक होगा। जब भी सलमान खान बड़े पर्दे पर आते हैं, वो एक अलग ही जादू बिखेर देते हैं। अब वो रितेश देशमुख की आने वाली फिल्म राजा शिवाजी में अपने दमदार रोल के साथ वही करिश्मा दिखाने वाले हैं।
सलमान खान इससे पहले रितेश देशमुख की फिल्म लई भारी में कैमियो रोल कर चुके हैं और फिल्म वेद के गाने वेद लवले में भी नजर आए थे। जीवा महाला ने अफजल खान के भरोसेमंद सैनिक सय्यद बांदा के जबरदस्त हमले के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज की रक्षा करने में अहम भूमिका निभाई थी। ये साहस का पल फिल्म का बड़ा आकर्षण बनने वाला है। सलमान खान जहां जीवा का किरदार निभा रहे हैं, वहीं संजय दत्त अफजल खान की भूमिका में नजर आएंगे। दर्शक इस भव्य और भावनाओं से भरे सीन के ज़रिए वीरता, वफादारी और इतिहास को फिर से जी पाएंगे। इसके अलावा, सलमान खान की फिल्मों की लाइनअप भी जबरदस्त है, जिसमें उनकी आने वाली और काफी चर्चित वॉर ड्रामा फिल्म, बैटल ऑफ़ गालवान शामिल है, जिसने पहले लुक के सामने आने के बाद से ही इंटरनेट पर खूब चर्चा और दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर दी है। दूसरी तरफ कबीर खान के साथ उनकी मुलाकात, खासकर बजरंगी भाईजान 2 के जरिए, उनके पहले के काम की तरह इमोशनल और असरदार कहानी कहने की राह में एक नया मोड़ साबित हो सकती है।
Similar Post
-
'दे दे प्यार दे 2' के रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची रकुल प्रीत
भक्तों की मनोकामना पूर्ति के लिए भगवान गणेश का सिद्धिविनायक मंदिर ...
-
ट्विंकल खन्ना ने किया ‘मिसेज फनीबोन्स’ के सीक्वल का ऐलान
बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने अपनी मशहूर किताब ‘मिसेज फनीब ...
-
अक्षरा सिंह ने दिखाई नए गाने 'हमार तिरछी नजर' की झलक, रिलीज डेट से उठाया पर्दा
भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपने नए म्यूजिक व ...
