रामचरण स्टारर फिल्म पेड्डी से ‘चिकिरी’ का टीजर रिलीज

img

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण की आने वाली फिल्म पेड्डी से ‘चिकिरी’ का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म पेड्डी के मेकर्स ने रिलीज़ से पहले ही दर्शकों के दिल जीत लिए हैं। हाल ही में रिलीज़ हुए एक इंटरएक्टिव वीडियो में म्यूजक़ि के उस्ताद एआर रहमान और डायरेक्टर बुची बाबू साना अपने आने वाले गाने चिकिरी पर दिल छू लेने वाली बातचीत करते नजर आए। यह गाना सात नवंबर को रिलीज़ होगा और सोशल मीडिया पर पहले से ही जबरदस्त चर्चा में है। इसकी झलक में राम चरण जोश से भरे अंदाज़ में चिकिरी चिकिरी गाते और देसी रिदम पर थिरकते दिख रहे हैं।

वीडियो में हमेशा अपनी धुनों की जड़ों को समझने के लिए उत्सुक रहने वाले एआर रहमान मुस्कुराते हुए पूछते हैं चकिरी चिकिरी? इसका मतलब क्या है? इस पर बुची बाबू मुस्कुराकर समझाते हैं, उनके गांव में लड़कियों को प्यार से बुलाने के लिए ‘चिकिरी’ कहते हैं। उसी पल से गाना शुरू होता है। चिकिरी एक प्यारा शब्द है। मैं इसके लिए एक हुक दूं? ठीक है सर? चिकिरी चिकिरी, कैसा है? रहमान का तुरंत रिएक्शन उनकी शानदार क्रिएटिव समझ को दिखाता है सुपर्व सर! बहुत बढिय़ा, करिए ये। और बस, इसी तरह एक लोकल प्यार से भरा शब्द चिकिरी एक कैची और यूनिवर्सल धुन में बदल जाता है।

चिकिरी सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि एक एहसास है, जो प्यार की शरारती भावना और देसी बोलचाल की खूबसूरती का जश्न मनाता है। रहमान की धुन, बुच्ची बाबू की कहानी और राम चरण के जोश से भरे परफॉर्मेंस के साथ चिकिरी दिल और विरासत को जोडऩे वाला एक म्यूजिकल मोमेंट बनने जा रहा है। इसका टीजऱ रिलीज़ हो चुका है और ऑफिशियल सॉन्ग वीडियो सात नवंबर, 2025 को रिलीज़ किया जाएगा। लेखक और निर्देशक बुची बाबू साना की फिल्म पेड्डी में राम चरण मुख्य किरदार में नजर आएंगे। उनके साथ फिल्म में शिवा राजकुमार, जान्हवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। वेंकटा सतीश किलारू द्वारा प्रोड्यूस की गई ये फिल्म 27 मार्च, 2026 को रिलीज होने वाली है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement