आमिर खान को मिलेगा पहला RK लक्ष्मण उत्कृष्टता पुरस्कार
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को पहला आरके लक्ष्मण उत्कृष्टता पुरस्कार मिलने वाला है। यह सम्मान भारत के सबसे प्रतिष्ठित कार्टूनिस्ट की विरासत का सम्मान करने के लिए बनाया गया है। दिवंगत महान कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण के परिवार द्वारा स्थापित यह पुरस्कार उस कलाकार को श्रद्धांजलि है, जिसने कालातीत कॉमन मैन की रचना की और हास्य एवं अवलोकन के माध्यम से भारतीय समाज की नब्ज पकड़ी। आमिर को यह पुरस्कार 23 नवंबर को पुणे में प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान का एक लाइव कॉन्सर्ट भी होगा। समारोह शाम 5 बजे एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा, जहां संगीत और यादें मिलकर महान कार्टूनिस्ट को सम्मानित करेंगी। इस अवसर पर आरके लक्ष्मण की पुत्रवधू उषा लक्ष्मण ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान हम आरके लक्ष्मण को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उत्कृष्टता के लिए पहला आरके लक्ष्मण पुरस्कार शुरू करेंगे। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि आमिर खान को इस उद्घाटन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि यह हमारे परिवार की ओर से लक्ष्मण जी को दी जाने वाली सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी। अपने कार्टूनों के माध्यम से, इस प्रिय कार्टूनिस्ट ने आम लोगों के जीवन, उनकी कठिनाइयों और समाज की वास्तविकताओं को हास्य और विचार के साथ चित्रित किया, जिससे लोग न केवल हंसे, बल्कि सोचने पर भी मजबूर हुए। उन्होंने अपने भाई आरके नारायण द्वारा लिखित प्रसिद्ध टीवी श्रृंखला मालगुडी डेज़ के लिए रेखाचित्र भी बनाए।
Similar Post
-
'दे दे प्यार दे 2' के रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची रकुल प्रीत
भक्तों की मनोकामना पूर्ति के लिए भगवान गणेश का सिद्धिविनायक मंदिर ...
-
ट्विंकल खन्ना ने किया ‘मिसेज फनीबोन्स’ के सीक्वल का ऐलान
बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने अपनी मशहूर किताब ‘मिसेज फनीब ...
-
अक्षरा सिंह ने दिखाई नए गाने 'हमार तिरछी नजर' की झलक, रिलीज डेट से उठाया पर्दा
भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपने नए म्यूजिक व ...
