लीसा मिश्रा ने लेडी गागा को बताया प्रेरणा स्रोत

img

गायिका से अभिनेत्री बनी लीसा मिश्रा ने लेडी गागा को अपना प्रेरणा स्रोत बताया है। लीासा मिश्रा खुद को एक बहुआयामी कलाकार के रूप में स्थापित कर रही हैं। संगीत और अभिनय के बीच संतुलन साधते हुए लीसा ने लाइव परफॉर्मेंस और पॉडकास्टिंग में भी कदम रखा है, जिससे उन्होंने एक अनोखी रचनात्मक पहचान बनाई है, जो पारंपरिक सीमाओं से परे जाती है। लीसा मानती हैं कि लेडी गागा ने उनकी यात्रा पर गहरा प्रभाव डाला है। लीसा ने कहा कि मैं हमेशा लेडी गागा जैसी कलाकारों से बेहद प्रेरित रही हूं, जो अपनी रचनात्मकता को केवल संगीत तक सीमित नहीं रखतीं। वह अपने सफर में परफॉर्मेंस, अभिनय और कहानी कहने को खूबसूरती से जोड़ती हैं और यही मुझे भी अपने हर रूप को अपनाने की प्रेरणा देता है। चाहे वह गायन हो, अभिनय, लाइव परफॉर्मेंस या फिर अपने पॉडकास्ट के ज़रिए दर्शकों से जुडऩा।

अपनी विशिष्ट आवाज़ के ज़रिए चार्टबस्टर गानों में पहचान बनाने वाली लीसा मिश्रा ने धीरे-धीरे अभिनय की दुनिया में भी कदम रखा है और हाल ही में ओटीटी स्पेस में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। संगीत और अभिनय के अलावा, उन्होंने अपना खुद का पॉडकास्ट भी लांच किया है, जिसके ज़रिए वह दर्शकों से गहराई से जुड़ रही हैं और अपने रचनात्मक सफर की झलक पेश कर रही हैं। उनकी यह गतिशील यात्रा आज के दौर के भारतीय कलाकारों के विकास को दर्शाती है, जो अब किसी एक माध्यम तक सीमित नहीं हैं। अपनी विविध कलात्मक अभिव्यक्तियों के ज़रिए लीसा मिश्रा नई पीढ़ी के उन कलाकारों में शामिल हो रही हैं, जो रचनात्मकता को प्रामाणिकता और प्रभाव के साथ नए मायने दे रहे हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement