धर्मशाला फिल्म फेस्टिवल 30 से
धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (डीआईएफएफ) का समापन सर्वश्रेष्ट निर्देशक का पुरस्कार विजेता अनुपर्णा रॉय की फिल्म सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज से होगा। वेनिस अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 (ओरिज़ोन्टी सेक्शन) में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार विजेता और बीएफआई लंदन फिल्म महोत्सव में आधिकारिक चयन के लिए चयनित यह स्व-वित्तपोषित पहली फीचर फिल्म तीसरी दुनिया के जीवन, हाशिए पर पड़ी आवाजों और महिला सशक्तिकरण को बेहद अंतरंगता के साथ दर्शाती है। फेस्टिवल का आयोजन 30 अक्तूबर से दो नवंबर तक धर्मशाला के तिब्बती चिल्ड्रन्स विलेज में किया जा रहा है। इसके अलावा फेस्टिवल की समाप्ति रात्रि पर अन्य फिल्मों का भी प्रदर्शन होगा।
सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज फिल्म थूया, एक प्रवासी और महत्त्वाकांक्षी अभिनेत्री की कहानी है, जो सुंदरता और बुद्धि का लाभ उठाकर शहर में अपना अस्तित्व बचाए रखती है। इसके अलावा फोरेस्टेरा, लेस्बियन स्पेस प्रिंसेस, आंद्रेई टारकोवस्की एक सिनेमा प्रार्थना, नॉस्टेल्घिया, मरते हुए फिल्में भी प्रदर्शित होंगी। लेस्बियन स्पेस प्रिंसेस फिल्म अजीब बाहरी अंतरिक्ष में एक हंसी-मजाक से भरपूर साहसिक कार्य, लेस्बियन स्पेस प्रिंसेस दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई लेखिका/ निर्देशक लीला वर्गीस और एम्मा हफ हॉब्स को प्रस्तुत करती है। आंद्रेई टारकोवस्की एक सिनेमा प्रार्थना वृत्तचित्र टारकोवस्की के जीवन और कृतित्व का वर्णन करता है, जिससे निर्देशक स्वयं कहानी सुनाते हैं।
Similar Post
-
मिस्ट्री सीरीज़ में OTT डेब्यू करेंगी निमृत कौर अहलूवालिया
अभिनेत्री निमृत कौर अहलूवालिया पंजाबी फिल्म डेब्यू के बाद अब मिस् ...
-
सोनू निगम ने कश्मीर की वादियों में बिताए अनमोल पल
मशहूर गायक सोनू निगम ने हाल ही में कश्मीर की यात्रा की और वहां की प्र ...
-
120 बहादुर : लखनऊ में गूंजा ‘दादा किशन की जय’, Song लांच पर उमड़ा जनसैलाब!
लखनऊ से फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत एक बड़े लॉन्च इवेंट के साथ हुई, जह ...
