अरुणाचल प्रदेश के नामसाई में उल्फा (आई) का एक उग्रवादी ढेर, हथियार बरामद
ईटानगर, बुधवार, 22 अक्टूबर 2025। अरुणाचल प्रदेश के नामसाई जिले में भारतीय सेना और असम राइफल्स के एक संयुक्त अभियान में यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा-आई) का एक उग्रवादी मारा गया। एक रक्षा प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को इस अभियान के दौरान नामसाई जिले के एमएस-6 क्षेत्र में उग्रवादियों से मुठभेड़ हुई।
गुवाहाटी स्थित रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने एक बयान में कहा कि भोर होने के बाद सुरक्षा बलों ने मारे गए उग्रवादी का शव बरामद किया, जिसकी पहचान प्रतिबंधित संगठन उल्फा (आई) के स्वयंभू ‘सार्जेंट मेजर’ इवोन अक्सोम के रूप में हुई है। तलाशी अभियान में एक राइफल, एक आरपीजी राउंड और पीठ पर लादने वाले तीन बैग (रकसैक) भी बरामद किए गए। यह इस बात का संकेत देता है कि यह समूह संभवतः किसी बड़ी गतिविधि या हमले को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था।
लेफ्टिनेंट कर्नल रावत ने कहा ‘यह अभियान अब भी जारी है और इलाके में किसी भी बचे हुए खतरे को खत्म करने और तलाशी तेज करने के लिए सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टुकड़ियों को इसमें लगाया गया, जिनमें पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की इकाइयां भी शामिल हैं।’ उन्होंने कहा कि यह अभियान असम-अरुणाचल सीमा पर शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों के निरंतर प्रयासों को रेखांकित करता है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों में इस क्षेत्र में उग्रवादी समूहों की छिटपुट गतिविधियों की खबरें आई हैं।
Similar Post
-
गुरु तेग बहादुर के नाम पर आनंदपुर साहिब में बनेगा विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय: मान
आनंदपुर साहिब, मंगलवार, 25 नवंबर 2025। पंजाब के मुख्यमंत्री भगव ...
-
दिल्ली की कुल 149 इमारतों में एंटी-स्मॉग गन लगायी गयी
नई दिल्ली, मंगलवार, 25 नवंबर 2025। दिल्ली की कुल 149 इमारतों में 29 न ...
-
दिल्ली में 88 लाख रुपये के डिजिटल निवेश घोटाले में तीन गिरफ्तार
नई दिल्ली, मंगलवार, 25 नवंबर 2025। दिल्ली पुलिस ने डिजिटल गिरफ् ...
