मनीष पॉल ने बिग बी के आशीर्वाद से की दिवाली की शुरुआत
जानेमाने अभिनेता मनीष पॉल ने हर साल की तरह इस बार भी अपनी दिवाली की शुरुआत महानायक अमिताभ बच्चन के आशीर्वाद लेकर बेहद यादगार और शानदार तरीके से की है। मनीष पॉल ने यह बात अपने प्रशंसकों तक खुद पहुंचाई है। सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए मनीष ने अपने फैंस के साथ इस खास पल को साझा किया है, जिसमें उनकी खुशी और कृतज्ञता साफ झलक रही है। तस्वीर में महानायक अमिताभ बच्चन का आशीर्वाद लेते हुए उनकी ख़ुशी साफ़ झलक रही है, जैसे किसी सच्चे फैनबॉय का सपना पूरा हो गया हो।तस्वीर साझा करते हुए मनीष पॉल ने कैप्शन में लिखा,परंपरा कायम रहनी चाहिए। गौरतलब है कि मनीष के जीवन में, अमिताभ बच्चन बेहद विशेष स्थान रखते हैं और ये बात मनीष कई बार कह भी चुके हैं। वे सिर्फ अमिताभ बच्चन को सिर्फ आदर्श नहीं, बल्कि अपना गुरु और मार्गदर्शक भी मानते हैं, जिन्होंने उनके करियर के साथ उनके जीवन को भी एक दिशा दी है।
Similar Post
-
मिस्ट्री सीरीज़ में OTT डेब्यू करेंगी निमृत कौर अहलूवालिया
अभिनेत्री निमृत कौर अहलूवालिया पंजाबी फिल्म डेब्यू के बाद अब मिस् ...
-
सोनू निगम ने कश्मीर की वादियों में बिताए अनमोल पल
मशहूर गायक सोनू निगम ने हाल ही में कश्मीर की यात्रा की और वहां की प्र ...
-
120 बहादुर : लखनऊ में गूंजा ‘दादा किशन की जय’, Song लांच पर उमड़ा जनसैलाब!
लखनऊ से फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत एक बड़े लॉन्च इवेंट के साथ हुई, जह ...
