जम्मू-कश्मीर: राजौरी, उधमपुर में आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान तेज़

img

जम्मू, बुधवार, 08 अक्टूबर 2025। सुरक्षा बलों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी और उधमपुर जिलों के दूरदराज के वन क्षेत्रों में छिपे आतंकवादियों की तलाश तेज कर दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राजौरी के कांडी के बीरंथुब इलाके में मंगलवार शाम को पुलिस और कुछ आतंकवादियों के बीच संक्षिप्त मुठभेड़ हुई जबकि उधमपुर के बसंतगढ़ के धरनी टॉप इलाके में भी तीन संदिग्ध आतंकवादियों को घूमते हुए देखा गया था।

अधिकारियों ने बताया कि सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की मदद से पुलिस ने इन इलाकों में घेराबंदी मजबूत कर दी है और आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें निष्क्रिय करने के लिए आज सुबह बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि घेराबंदी और तलाशी अभियान को आस-पास के क्षेत्रों तक बढ़ा दिया गया है लेकिन अब तक आतंकवादियों के साथ कोई नया संपर्क स्थापित नहीं हुआ है। जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) भीम सेन टूटी ने मंगलवार को कहा था, ‘राजौरी के कांडी थाना क्षेत्र के बीरंथुब इलाके में आतंकवादियों और एसओजी (विशेष अभियान समूह) टीम के बीच गोलीबारी हुई। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement