बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने उत्तर बंगाल के भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा किया
कोलकाता, मंगलवार, 07 अक्टूबर 2025। पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस समिति (डब्ल्यूबीपीसीसी) के अध्यक्ष शुभंकर सरकार के नेतृत्व में पार्टी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार सुबह उत्तर बंगाल के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए पहुंचा। सरकार का पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में आपदा प्रभावित परिवारों से मिलने का भी कार्यक्रम है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता पार्थ भौमिक और आशुतोष चटर्जी के साथ बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष ने मिरिक के रास्ते में विभिन्न स्थानों पर रुककर स्थिति का जायजा लिया।
पार्टी के एक पदाधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बात की और उन्हें संकट की इस घड़ी में हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।’’ उत्तर बंगाल में मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ आई, जिससे 30 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य लापता हो गए हैं। पदाधिकारी ने बताया कि बंगाल कांग्रेस ने सोमवार को उत्तर बंगाल में आपदा राहत प्रयासों के समन्वय और प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया। सरकार इस दौरे के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को एक रिपोर्ट सौंप सकते हैं।
Similar Post
-
मालगाड़ी के डिब्बे मे बरेली जंक्शन के पास लगी आग
बरेली (उप्र), शनिवार, 15 नवंबर 2025। दिल्ली से असम जा रही मालगाड़ ...
-
जम्मू-कश्मीर के सांबा में मोर्टार का गोला मिला
जम्मू, शनिवार, 15 नवंबर 2025। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में शनि ...
-
कोलकाता में इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में भीषण आग लगी
कोलकाता, शनिवार, 15 नवंबर 2025। कोलकाता के मध्य भाग में स्थित इज ...
