गोवा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश; आईएमडी ने एक अक्टूबर तक ‘येलो अलर्ट’ जारी किया
पणजी, रविवार, 28 सितंबर 2025। गोवा की राजधानी पणजी सहित राज्य के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई। वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य में एक अक्टूबर तक चार दिनों के लिए भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। आईएमडी ने पूर्वानुमान जताते हुए कहा कि मौसम तूफानी रहेगा और हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है, जबकि तटीय इलाकों में हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है। विभाग ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है।
गोवा में शुक्रवार से ही बारिश हो रही है। शनिवार को पणजी समेत राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। आईएमडी के अनुसार, राज्य में इस मानसून के मौसम में अब तक 3,003.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। दक्षिण गोवा के धारबांदोड़ा तालुका में सबसे अधिक 4048.9 मिलीमीटर बारिश हुई है, इसके बाद दक्षिण गोवा के सांगे में 4027.2 मिलीमीटर बारिश हुई है। दोनों तालुका राज्य में सह्याद्री पर्वत श्रृंखलाओं के पास स्थित हैं। आईएमडी के अनुसार, गोवा के उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित सत्तारी तालुका में 3982.5 मिलीमीटर वर्षा हुई जो राज्य तीसरा ऐसा स्थान रहा जहां सबसे अधिक बारिश हुई, जबकि दक्षिण गोवा के मोरमुगाओ तालुका में इस मौसम में सबसे कम 2100.6 मिलीमीटर वर्षा हुई।
Similar Post
-
जालंधर के विद्यालयों में बम की धमकी, परिसरों को खाली कराया गया
जालंधर, सोमवार, 15 दिसंबर 2025। जालंधर के कई विद्यालयों में बम क ...
-
दिल्ली-एनसीआर के 82 फीसदी लोगों ने कहा, उनके परिचित को प्रदूषण के कारण गंभीर समस्याएं हुईं
नई दिल्ली, सोमवार, 15 दिसंबर 2025। राष्ट्रीय राजधानी में वायु प ...
-
मणिपुर के राज्यपाल ने नशामुक्त समाज के लिए पुलिस को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए
इम्फाल, सोमवार, 15 दिसंबर 2025। मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल ...
