ममता ने स्वतंत्रता सेनानी प्रीतिलता वद्देदार को श्रद्धांजलि दी, उन्हें ‘बंगाल की वीर बेटी’ बताया
कोलकाता, बुधवार, 24 सितंबर 2025। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी प्रीतिलता वद्देदार को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि यह राज्य ‘अनगिनत तेजस्वी बेटियों’ की जन्मभूमि है। ममता बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में राज्य की अन्य महिला स्वतंत्रता सेनानियों जैसे मातंगिनी हाजरा, कल्पना दत्ता, बीना दास और सुनीति चौधरी का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘स्वतंत्रता सेनानी और शहीद प्रीतिलता वद्देदार के बलिदान दिवस पर, मैं उन्हें अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। मैं बंगाल की इस धरती को नमन करती हूं, जहां ऐसी वीरांगना ने जन्म लिया। केवल वे ही नहीं… मातंगिनी हाजरा से लेकर कल्पना दत्ता तक, वीणा दास से लेकर सुनीति चौधरी तक… हमारा बंगाल अनगिनत वीरांगनाओं की जन्मभूमि है।’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि बंगाल के बिना स्वतंत्रता आंदोलन सफल नहीं हो पाता। बंगाल स्वतंत्रता आंदोलन की रीढ़ है।’ ममता बनर्जी ने बंगाल के स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में उनकी सरकार द्वारा स्थापित अलीपुर संग्रहालय का भी उल्लेख किया और कहा कि सेनानियों के एकता और सद्भाव के दृष्टिकोण को संरक्षित किया जाना चाहिए। प्रीतिलता वद्देदार बंगाल के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी सूर्य सेन के नेतृत्व में चटगांव शस्त्रागार छापेमारी दल की एक प्रमुख सदस्य थी। चटगांव (अब बांग्लादेश में) में 1932 में एक यूरोपीय क्लब पर छापे के बाद सायनाइड खाने से उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने गिरफ्तारी के बजाय मृत्यु को चुना।
Similar Post
-
गुरु तेग बहादुर के नाम पर आनंदपुर साहिब में बनेगा विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय: मान
आनंदपुर साहिब, मंगलवार, 25 नवंबर 2025। पंजाब के मुख्यमंत्री भगव ...
-
दिल्ली की कुल 149 इमारतों में एंटी-स्मॉग गन लगायी गयी
नई दिल्ली, मंगलवार, 25 नवंबर 2025। दिल्ली की कुल 149 इमारतों में 29 न ...
-
दिल्ली में 88 लाख रुपये के डिजिटल निवेश घोटाले में तीन गिरफ्तार
नई दिल्ली, मंगलवार, 25 नवंबर 2025। दिल्ली पुलिस ने डिजिटल गिरफ् ...
