मुंबई के शिवाजी पार्क में मीनाताई ठाकरे की प्रतिमा को विरूपित किया गया

img

मुंबई, बुधवार, 17 सितंबर 2025। मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क में बुधवार को शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की दिवंगत पत्नी मीनाताई ठाकरे की प्रतिमा के विरूपित हालत में पाए जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सुबह करीब साढ़े छह बजे एक राहगीर ने प्रतिमा पर लाल रंग देखा। इसकी सूचना मिलते ही उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और परिसर की सफाई शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को प्रतिमा के विरूपण की सूचना दी गई। आरोपी की पहचान के लिए पुलिस की कई टीम गठित की गई हैं और शिवाजी पार्क क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। महाराष्ट्र के गृह एवं राजस्व राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना से संबद्ध कदम ने मीनाताई ठाकरे को सभी शिवसेना कार्यकर्ताओं की मातृशक्ति बताया और इस घटना को एक भावनात्मक मुद्दा करार दिया। मंत्री ने बताया कि उनके पिता एवं शिवसेना नेता रामदास कदम ने बाल ठाकरे के निर्देश पर यह मूर्ति बनवाकर स्थापित करवाई थी। शिवसेना (उबाठा) नेता अनिल देसाई ने प्रतिमा के विरूपण को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘यह राज्य सरकार की विफलता है।’’

शिवसेना (उबाठा) के विधायक महेश सावंत ने मीनाताई ठाकरे को पार्टी कार्यकर्ताओं की मातृशक्ति बताया और कहा कि सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट होता है कि प्रतिमा को सुबह छह बजकर 15 मिनट के बाद विरूपित किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि रंग फेंकने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त नहीं लग रहा है। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘यह घटना 14 सितंबर को एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के विरोध में शिवसेना (उबाठा) द्वारा किए गए ‘सिंदूर’ प्रदर्शन के बाद हुई है। यह रैली के बाद हुआ है।’’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement