श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग तीन सप्ताह बंद रहने बाद भारी वाहनों के लिए पुन: खुला

img

श्रीनगर, बुधवार, 17 सितंबर 2025। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग तीन सप्ताह बंद रहने के बाद बुधवार को भारी वाहनों के लिए खोल दिया गया, जिससे देशभर में फलों से लदे सैकड़ों ट्रकों के उनके गंतव्य की ओर जाने का रास्ता साफ हो गया। भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण इस महत्वपूर्ण राजमार्ग के बंद हो जाने से कश्मीर में फलों से लदे ट्रक कई दिन तक फंसे रहे। लगभग 270 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-444) पिछले सप्ताह ही खोल दिया गया था लेकिन उस समय सिर्फ हल्के मोटर वाहनों की आवाजाही की इजाजत थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (यातायात-ग्रामीण) रवींद्र सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य फलों से लदे अधिक से अधिक फंसे वाहनों को निकालना है।’’ उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर फंसे सभी वाहनों और फल मंडियों में इंतजार कर रहे ट्रकों को प्राथमिकता के आधार पर निकाला जाएगा।

एसएसपी ने वाहन चालकों से अपील की कि वे भारी वाहनों की आवाजाही से संबंधित यातायात परामर्श का पालन करें और राजमार्ग पर अपने वाहन को अन्य वाहन से आगे निकालने की होड़ से बचें। उन्होंने कहा, ‘‘यातायात नियमों का उल्लंघन दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।’’ पिछले महीने लगातार बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण राजमार्ग को भारी नुकसान हुआ जिसके कारण इस मुख्य मार्ग को बंद करना पड़ा था। राजमार्ग के बंद होने से फल उत्पादकों में यह डर पैदा हो गया था कि इस वर्ष उनका माल देश के बाजारों तक नहीं पहुंच पाएगा। अधिकारियों ने घाटी से फल बाहर ले जाने के लिए वैकल्पिक रूप से मुगल रोड का उपयोग किया, लेकिन सड़क का ढलान भारी वाहनों के संचालन के लिए उपयुक्त नहीं है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement