मोदी ने बहुत देर से मणिपुर की यात्रा की, ये काफी नहीं: कांग्रेस
गुवाहाटी, सोमवार, 15 सितंबर 2025। कांग्रेस की असम इकाई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मणिपुर यात्रा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि उन्होंने बहुत देर कर दी और ये काफी नहीं है। पार्टी ने यह दावा भी किया कि भाजपा ने असम की प्रधानमंत्री की दो दिवसीय यात्रा के दौरान जवाहरलाल नेहरू और राहुल गांधी के खिलाफ “झूठे आरोप” लगाए। कांग्रेस सांसद प्रद्युत बोरदोलोई ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री को मणिपुर की यात्रा के लिए ढाई साल से ज्यादा समय लग गया। इस अवधि के दौरान वह 39 देशों और कुछ देशों की तो कई बार यात्रा कर चुके हैं।” उन्होंने कहा, "हम दो साल पहले मई में संघर्ष शुरू होने के बाद से ही प्रधानमंत्री से मणिपुर का दौरा करने की मांग कर रहे थे।" बोरदोलोई ने दावा किया कि मोदी ने असम की अपनी यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर ऑपरेशन सिंदूर के समय पाकिस्तान का समर्थन करने का आरोप लगाकर तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया।
उन्होंने कहा, "यह सर्वविदित है कि राहुल गांधी ने भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति समर्थन व्यक्त किया था।" असम में अपने भाषण के दौरान मोदी द्वारा जवाहरलाल नेहरू की आलोचना करने पर बोरदोलोई ने कहा कि आरोप तथ्यों पर आधारित नहीं हैं और भाजपा को आरोप लगाने से पहले इसकी पुष्टि कर लेनी चाहिए थी। असम विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देबब्रत सैकिया ने भी संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा भले ही दिग्गज गायक और संगीतकार भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी मना रही है, लेकिन हजारिका के गीतों में व्यक्त सद्भाव के विपरीत पार्टी सांप्रदायिक राजनीति का प्रचार करती है।
Similar Post
-
गुरु तेग बहादुर के नाम पर आनंदपुर साहिब में बनेगा विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय: मान
आनंदपुर साहिब, मंगलवार, 25 नवंबर 2025। पंजाब के मुख्यमंत्री भगव ...
-
दिल्ली की कुल 149 इमारतों में एंटी-स्मॉग गन लगायी गयी
नई दिल्ली, मंगलवार, 25 नवंबर 2025। दिल्ली की कुल 149 इमारतों में 29 न ...
-
दिल्ली में 88 लाख रुपये के डिजिटल निवेश घोटाले में तीन गिरफ्तार
नई दिल्ली, मंगलवार, 25 नवंबर 2025। दिल्ली पुलिस ने डिजिटल गिरफ् ...
