पंजाब के पटियाला में बस के पेड़ से टकराने से 15 यात्री घायल

img

पटियाला, गुरुवार, 11 सितंबर 2025। पंजाब के पटियाला जिले में बृहस्पतिवार को एक बस के पेड़ से टकरा जाने के कारण उसमें सवार लगभग 15 यात्री घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी। यह हादसा नाभा प्रखंड के फरीदपुर गांव के पास उस समय हुआ जब राज्य परिवहन की एक बस मल्लेवाल से पटियाला की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। तेज धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बस के चालक और परिचालक समेत लगभग 15 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को नजदीकी सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि यह बस नियमित रूप से मल्लेवाल-पटियाला मार्ग पर संचालित होती है, जिसमें विभिन्न गांवों से छात्र और कामकाजी लोग सफर करते हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement