पंजाब के पटियाला में बस के पेड़ से टकराने से 15 यात्री घायल
पटियाला, गुरुवार, 11 सितंबर 2025। पंजाब के पटियाला जिले में बृहस्पतिवार को एक बस के पेड़ से टकरा जाने के कारण उसमें सवार लगभग 15 यात्री घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी। यह हादसा नाभा प्रखंड के फरीदपुर गांव के पास उस समय हुआ जब राज्य परिवहन की एक बस मल्लेवाल से पटियाला की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। तेज धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बस के चालक और परिचालक समेत लगभग 15 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को नजदीकी सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि यह बस नियमित रूप से मल्लेवाल-पटियाला मार्ग पर संचालित होती है, जिसमें विभिन्न गांवों से छात्र और कामकाजी लोग सफर करते हैं।
Similar Post
-
एमसीडी के 12 वार्ड पर उपचुनाव 30 नवंबर को, नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे: दिल्ली राज्य चुनाव आयोग
नई दिल्ली, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 ...
-
आंध्र प्रदेश में दो बसों की आमने-सामने टक्कर, 20 यात्री घायल
चित्तूर (आंध्र प्रदेश), मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। आंध्र प्रदेश र ...
-
प्रशांत किशोर का नाम बिहार, पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों की मतदाता सूची में दर्ज
कोलकाता, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। चुनावी रणनीतिकार से नेता बने ...
