निवेश के लिए विदेश यात्रा संतोषजनक रही, 10 नयी कंपनियां सहयोगी उपक्रमों के लिए आगे आईं : स्टालिन

img

चेन्नई, सोमवार, 08 सितंबर 2025। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने सोमवार को कहा कि राज्य पर भरोसा जताते हुए 10 नयी कंपनियां सहयोगी उपक्रमों के लिए आगे आई हैं, जबकि 17 कंपनियों ने अपने कारोबार का विस्तार करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री के जर्मनी और ब्रिटेन से लौटने पर चेन्नई हवाई अड्डे पर राज्य के मंत्रियों और अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर स्टालिन ने कहा कि उन्होंने राज्य के लिए बड़े निवेश सुनिश्चित किए हैं और यही वजह है कि विपक्षी पार्टियां उनकी यात्रा को बर्दाश्त नहीं कर पा रहीं। यहां पहुंचने के तुरंत बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जर्मनी और ब्रिटेन की मेरी एक हफ्ते की यात्रा संतोषजनक और सफल रही। इसके जरिए 15,516 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित हुआ है, जिससे 17,613 लोगों को रोजगार मिलेगा। कुल मिलाकर 33 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। मेरी विदेशी यात्रा बेहद सफल रही है।’’ स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु में अनुकूल और बेहतर औद्योगिक माहौल के कारण 17 कंपनियों ने अन्य राज्यों में जाने के बजाय यहीं अपने कारोबार के विस्तार का निर्णय लिया है।

अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) महासचिव ई.के. पलानीस्वामी की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने कहा कि जर्मनी में उनके विस्तृत प्रस्तुतीकरण के बाद कई निवेशकों ने माना कि तमिलनाडु में निवेश और उद्यम शुरू करने के लिए अपार संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने अपनी विदेश यात्रा का बचाव करते हुए कहा कि ऐसी यात्राएं आगे भी जारी रहेंगी, क्योंकि तमिलनाडु में कंपनियों को नए उद्यम शुरू करने और विस्तार कार्यक्रम लाने के लिए प्रोत्साहित करना आवश्यक है।

स्टालिन ने कहा, ‘‘तूतीकोरिन में आयोजित निवेशक शिखर सम्मेलन की तरह, हम जल्द ही होसुर में भी ऐसा ही एक कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जहां मैं 11 सितंबर को 2,000 करोड़ रुपये की ‘डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स’ फैक्टरी और उसके कर्मचारियों के लिए टाउनशिप का उद्घाटन करूंगा, साथ ही 1,100 करोड़ रुपये की नई इकाइयों की आधारशिला भी रखूंगा।’’ उन्होंने यह भी कहा कि व्यक्तिगत रूप से यह यात्रा उनके लिए यादगार और अविस्मरणीय रही, क्योंकि उन्होंने ‘ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी’ में तर्कवादी नेता पेरियार ई. वी. रामासामी के चित्र का अनावरण करने का सौभाग्य मिला।

अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता के. ए. सेनगोट्टायन द्वारा पार्टी से निष्कासित नेताओं को एकजुट करने की मांग किए जाने और इसके चलते उन्हें पार्टी पदों से हटाए जाने से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यहां हम रचनात्मक मुद्दों की बात कर रहे हैं और आप भड़काऊ प्रश्न पूछ रहे हैं।’’ एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार भले ही हमें कम धनराशि दे रही हो, इसके बावजूद हम एक मौन क्रांति ला रहे हैं। चाहे वे हमें कितना भी नजरअंदाज करें, हम शीर्ष स्थान पाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं।’’ मुख्यमंत्री स्टालिन ने उद्योग मंत्री टी. आर. बी. राजा और अधिकारियों द्वारा समझौतों को सफल बनाने के प्रयासों की भी सराहना की।
 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement