शिक्षक दिवस पर ममता बनर्जी ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को दी श्रद्धांजलि

img

कोलकाता, शुक्रवार, 05 सितंबर 2025। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि शिक्षक समाज को आगे ले जाने वाली नई पीढ़ी के शिल्पी होते हैं। मुख्यमंत्री ने स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थानों के सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन, ज्ञान और विवेक नई पीढ़ी के लिए प्रकाशपथ का काम करता है। ममता बनर्जी ने अपने 'एक्स' हैंडल पर बांग्ला में पोस्ट किया, ‘‘इस पावन अवसर पर, मैं सभी शिक्षण और शिक्षणेत्तर कर्मियों को शुभकामनाएं देती हूं, जो अपने ज्ञान और मार्गदर्शन से नई पीढ़ी का मार्ग प्रशस्त करते हैं। शिक्षक ही नई पीढ़ी के वास्तुकार होते हैं।’’

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी अपने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, ‘‘शिक्षक दिवस पर, मैं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिनकी विरासत हम सभी को प्रेरित करती है। हमारे शिक्षकों को दिल से धन्यवाद, जो अपने समर्पण और ज्ञान से युवाओं का भविष्य गढ़ते हैं। हमें अपने शिक्षकों का सदैव सम्मान करना चाहिए।” तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, “शिक्षा वह प्रकाश है जो अज्ञानता को दूर करता है और प्रगतिशील तथा प्रबुद्ध समाज की नींव रखता है। आज मैं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जो एक दूरदर्शी दार्शनिक और राजनेता थे। उनका जीवन और आदर्श ज्ञान और मूल्यों की परिवर्तनकारी शक्ति को दर्शाते हैं।”

 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement