आतंकवादियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़ तीसरे दिन भी जारी

img

श्रीनगर, रविवार, 03 अगस्त 2025।  जम्मू-कश्मीर में कुलगाम जिले के जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ आज तीसरे दिन में प्रवेश कर गई। इस अभियान में अब तक दो आतंकी मारे गए हैं और एक जवान घायल हो गया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीमों ने शुक्रवार की शाम अखल खुलसन के जंगलों में तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों की वहां छिपे आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं और एक जवान जख्मी हुआ है।

एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जंगल के इलाके में रात भर भीषण गोलाबारी होती रही और उनका अभियान अभी जारी है। इलाके की कड़ी घेराबंदी की गई है ताकि कोई भी आतंकी भागने में कामयाब न हो सके। दुर्गम इलाके को देखते हुए इस अभियान के लंबा चलने की संभावना है। वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी कुलगाम पहुंच कर अभियान पर निगरानी बनाए हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों को इलाके में कम से कम चार आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।

गौरतलब है कि कश्मीर में इस सप्ताह यह सुरक्षा बलों की आतंकवादियों से दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले 28 जुलाई को श्रीनगर के हरवान-दाचीगाम जंगल में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गये थे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बताया था कि ये तीनों आतंकी 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल थे। इस हमले में एक स्थानीय घोड़े वाले सहित 25 पर्यटक मारे गए थे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement