मौत रचेगी तांडव तब जागेगा शिक्षा विभाग?
- देसूरी-सीनियर विद्यालय के कमरों की दीवारों में दरार और छत से हो रहा है रिसाव
देसूरी, (अशोक कुमावत), मंगलवार, 29 जुलाई 2025। उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की हालत बद से बदहाल है। विद्यालय की दीवारों में जगह जगह दरारे पड़ हुई है। वही दूसरी तरफ छत से रिसाव होने से कमरे पानी से भर गये। जिसको देख प्रिंसिपल ने सोमवार को विद्यालय में अवकाश घोषित कर उच्च अधिकारियों को विद्यालय की हालत की सूचना दी। ज्ञातव्य है कि देसूरी सीनियर विद्यालय में 39 वर्षो पूर्व कमरों का निर्माण किया गया। स्थित कमरों का रखरखाव नही होने के कारण दरारे पडऩे के साथ छत से रिसाव होने से कमरों में पानी टपकता है।
जिसमे 5 कमरे और तीन लैब की स्थिति खराब है। अगर समय पर इनका मरम्मत कार्य नही किया गया। कभी हादसा हो सकता है, पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण लगातार कमरों ओर लेबोरेट्रीओ में पानी रिसाव के साथ गिर रहा है। यह स्थिति हर वर्ष बारिश के मौसम में होती है। जिसको लेकर पिछले कई वर्षों से मरम्मत कार्य को लेकर विद्यालय की ओर उच्च अधिकारियों को लिखा जा रहा है। मगर किसी ने भी इस समस्या को गंभीरता से नही लिया। जबकि विद्यालय में 1 लगाकर 12 तक कक्षा चल रही है। जिसमे आटर्स, साइंस, कॉमर्स, एग्रीकल्चर संकाय भी संचालित हो रही है। जिसमे 470 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे है। उसके बावजूद विद्यालय की हालत बद से बदहाल हो चुकी है। विद्यालय के कमरों में हो रहे रिसाव से पानी भर गया। वही बरामद की दीवार ओर छत में दरारे पड़ गई है।
जिसमें से पानी रिसाव से टपक रहा है। जबकि तीनो लेबोरेट्री छत से प्लास्टर गिरने के साथ दीवारों में बड़ी बड़ी दरारे पड़ी है। जिनको देखते ही लगता है यह कभी गिर सकती है। जिसमें बैठक बच्चे अध्ययन कर रहे है। अगर समय पर विद्यालय के कमरों का मरम्मत कार्य नही करवाया गया तो कभी बड़ा हादसा हो सकता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश चौधरी ने बताया कि विद्यालय के 5 कमरों और 3 तीन लैब की स्थिति सबसे खराब है। कमरों छत से रिसाव होने से पानी गिर रहा है। वही लैब की दीवारों में दरारे के साथ छतों से पानी टपक रहा है। वही बरामदे में जगह जगह दीवारों में दरारे पड़ गई है। ऐसे स्थिति खराब देख सोमवार को विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया। और कमरों ओर लैब और बरामदे की स्थिति की सूचना उच्च अधिकारी को दी गई है। मरम्मत कार्य शीघ्र नही हुआ तो भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है।
Similar Post
-
मतदान दलों का किया द्वितीय रेण्डमाइजेशन
जयपुर, शनिवार, 25 अक्टूबर 2025। अंता विधानसभा उपचुनाव के तहत मत ...
-
राजस्थान: पंप कर्मचारी को थप्पड़ मारने के मामले में आरएएस अधिकारी निलंबित
जयपुर, शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025। राजस्थान सरकार ने राजस्थान प् ...
-
कार के ट्रक से टकराने से तीन लोगों की मौत, दो घायल
जयपुर, बुधवार, 08 अक्टूबर 2025। राजस्थान के गंगानगर जिले में सू ...
