केरल में निपाह के 675 मामले सामने आये

तिरुवनंतपुरम, बुधवार, 16 जुलाई 2025। केरल में 675 लोग निपाह वायरस से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये हैं। इनमें से 38 उच्चतम जोखिम की श्रेणी में और 139 उच्च जोखिम वाली श्रेणी में हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मंगलवार शाम को इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 675 लोग निपाह संक्रमण की सूची में हैं। सुश्री जॉर्ज ने बताया कि पलक्कड़ में 347, मलप्पुरम में 210 ,कोझिकोड में 115, एर्नाकुलम में दो और त्रिशूर में एक मामला सामने आये हैं। मलप्पुरम में एक व्यक्ति वर्तमान में आईसीयू में भर्ती है और अब तक मलप्पुरम से लिए गए 82 नमूनों का परीक्षण किया है जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
उन्होंने बताया कि पलक्कड़ में 12 लोग आइसोलेशन में हैं जबकि पांच लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्यभर में 38 लोग उच्चतम जोखिम की श्रेणी में हैं और 139 लोग उच्च जोखिम की श्रेणी में हैं और उनकी निगरानी की जा रही है। सुश्री जार्ज के नेतृत्व में स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, एनएचएम राज्य मिशन निदेशक, स्वास्थ्य सेवा निदेशक, चिकित्सा शिक्षा निदेशक, अतिरिक्त निदेशक, जिला कलेक्टर, जिला चिकित्सा अधिकारी, पुलिस अधिकारी और अन्य विभागीय प्रतिनिधि शामिल हुए।


Similar Post
-
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने 387 सदस्यीय नयी समिति घोषित की
मुंबई, बुधवार, 30 जुलाई 2025। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति ...
-
कर्नाटक के शिवमोगा में बस खड़े ट्रक से जा टकराई, दो लोगों की मौत
शिवमोगा (कर्नाटक), बुधवार, 30 जुलाई 2025। शिवमोगा में बुधवार तड़ ...
-
वृंदा करात ने नन की गिरफ्तारी को ‘असंवैधानिक’ बताया
दुर्ग, बुधवार, 30 जुलाई 2025। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (मा ...