बिहार में राजग के शासनकाल में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है: तेजस्वी यादव

img

पटना, रविवार, 06 जुलाई 2025। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए रविवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के शासन में राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है औरपिछले कुछ दशकों में राज्य में '65,000 हत्याएं' हुई हैं। कथित तौर पर भाजपा से जुड़े खेमका की शुक्रवार रात 11:40 बजे गांधी मैदान इलाके में अपने घर के बाहर कार से उतरते समय एक अज्ञात हथियारबंद हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी।

तेजस्वी ने रविवार को ‘एक्स’ पर लिखा, “बिहार की ध्वस्त कानून व्यवस्था व बेलगाम भ्रष्टाचार पर भी अगर किसी को ग़ुस्सा नहीं आ रहा तो समझो उस इंसान का न्यायिक चरित्र एवं मानवीय संवेदना मर चुकी है। आपका जात-धर्म के नाम पर सरकार की विफलताओं एवं जनभावनाओं को नजरअंदाज करना बिहार और बिहारियों के लिए घातक है। राजग के शासन में अब तक 65,000 हत्याएं हो चुकी है फिर भी मंगलराज है। मजाल है अचेत मुख्यमंत्री किसी घटना पर कोई व्यक्तव दे सके?” उन्होंने कहा, “पटना के सबसे सुरक्षित क्षेत्र में शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री गोपाल खेमका जी की सत्ता संरक्षित एवं संपोषित अपराधियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी।”

तेजस्वी ने लिखा, “सात वर्ष पूर्व खेमका के सुपुत्र गुंजन की भी सत्ता संरक्षित अपराधियों में गोली मार कर हत्या की थी लेकिन आज तक हत्यारे बाहर है। बिहार पुलिस का दोष सिद्धि दर क्या है? हत्यारे बाहर जमानत पर कैसे घूम रहे है?” उन्होंने कहा कि डीके टैक्स योजना के अंतर्गत पुलिस अधिकारियों के तबादले होंगे तो पुलिस अपराधियों को ढूंढने में नहीं बल्कि दारू खोजने में ही व्यस्त रहेगी। अचेत मुख्यमंत्री को किसी से कोई लेना-देना नहीं?’ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मीडिया से कोई बातचीत नहीं, किसी की कोई जवाबदेही तय नहीं, सब मंत्री-अधिकारी मिलकर प्रदेश को लूटने में मस्त और व्यस्त है।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने संबंधित अधिकारियों को खेमका की हत्या की जांच जल्द से जल्द पूरी करने का निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि उन्होंने बैठक में इस बात पर जोर दिया कि कानून का शासन राजग सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता । सीएमओ के अनुसार मुख्यमंत्री ने "लापरवाही के मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।” बयान में कहा गया कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को खेमका की हत्या की जांच जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश भी दिए।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement