मोदी, अमित शाह ने तमिलनाडु को अधिक धन आवंटन का झूठा दावा किया : द्रमुक

img

चेन्नई, शुक्रवार, 04 जुलाई 2025। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार यह झूठ बोल रही है कि उसके शासनकाल में राज्य को कांग्रेस सरकार की तुलना में अधिक धनराशि उपलब्ध कराई गई है। द्रविड़ पार्टी के आधिकारिक मुखपत्र ‘मुरासोली’ ने द्रमुक के ‘ओरानियिल तमिलनाडु’ (एक टीम के रूप में तमिलनाडु) सदस्यता नामांकन अभियान पर अपने संपादकीय में कहा कि पार्टी हमेशा खुद को नया रूप देती रही है और यही कारण है कि यह अब भी युवा है, हालांकि इसने 75 साल का मील का पत्थर पार कर लिया है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने एक जुलाई को ‘ओरानियिल तमिलनाडु’ (ओटीएन) अभियान और तीन जुलाई को लोगों तक पहुंचने के लिए घर-घर का दौरा शुरू किया। द्रमुक अध्यक्ष स्टालिन ने कहा कि ओटीएन में चुनाव अभियान, सदस्यता नामांकन, राज्य सरकार की उपलब्धियां और केंद्र द्वारा तमिलनाडु के साथ किए गए कथित विश्वासघात को शामिल किया गया है तथा मोटे तौर पर इसका उद्देश्य राज्य की भाषा और सम्मान की रक्षा के लिए लोगों को एकजुट करना है। तमिलनाडु में अप्रैल 2026 में विधानसभा चुनाव होना है।

द्रमुक के तमिल दैनिक ने कहा कि तमिलनाडु के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने तमिलनाडु के साथ विश्वासघात किया है। द्रविड़ अखबार ने आरोप लगाया, ‘‘केवल विश्वासघात ही भाजपा का तरीका है और वे लोगों का भला करना नहीं जानते। हालांकि, वे झूठ के जरिए लोगों का ध्यान भटकाते हैं।’’ इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर केंद्र में बैठे सभी लोग बार-बार झूठ बोल रहे हैं कि तमिलनाडु को कांग्रेस के शासन के मुकाबले भाजपा के शासन में ज्यादा राशि मिल रही है। संपादकीय में कहा गया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अकसर यही कहते रहते हैं। अखबार ने कहा कि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे किन योजनाओं के माध्यम से धनराशि उपलब्ध करा रहे हैं।
 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement