ममता बनर्जी ने दीघा जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की

img

दीघा, गुरुवार, 26 जून 2025। रथ यात्रा उत्सव से एक दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को यहां नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर में दीघा शंकरपुर विकास प्राधिकरण (डीएसडीए), पुलिस और इस्कॉन भिक्षुओं के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। डीएसडीए के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक के बाद ममता ने मंदिर के पास रखे भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहन के तीन औपचारिक रथों का निरीक्षण किया। उन्होंने डीएसडीए अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ एक किलोमीटर के यात्रा मार्ग की भी समीक्षा की। मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में उन्हें पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार से यह कहते हुए सुना गया कि ‘इस मार्ग का अनुसरण करें। लोगों के लिए सब कुछ सुचारू और अच्छे से होना चाहिए।’

पूर्वी मेदिनीपुर जिले के समुद्र तटीय रिसॉर्ट शहर दीघा को समारोह से पहले अच्छी तरह सजाया गया है, जहां मंदिर थीम वाले कटआउट, देवी-देवताओं की विशाल प्रतिमाएं और चंद्रनगर के कलाकारों द्वारा डिजाइन की गई रौशनी की झालरें लगाई गई हैं। कोलकाता से शहर तक राष्ट्रीय राजमार्ग के पूरे 180 किलोमीटर हिस्से पर भगवान जगन्नाथ की छवि वाले केसरिया झंडे और ‘जगन्नाथ धाम में आपका स्वागत है’ लिखे बैनर लगे हुए हैं। हजारों श्रद्धालु पहले ही दीघा पहुंच चुके हैं। लाउडस्पीकर पर भगवान जगन्नाथ के भक्ति गीत लगातार बज रहे हैं। मुख्यमंत्री 27 जून को रथयात्रा में हिस्सा लेंगी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement