शिवकुमार ने सिद्धारमैया के प्रशासन से पकड़ खोने की चर्चा को खारिज किया

बेंगलुरु, गुरुवार, 26 जून 2025। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के शिवकुमार ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया द्वारा प्रशासन पर से पकड़ खोने की चर्चाओं को बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया। राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के भीतर असंतोष के बीच, पार्टी के कुछ विधायक खुले तौर पर अपनी ही पार्टी की सरकार के कामकाज के खिलाफ बोल रहे हैं। शिवकुमार ने इस मुद्दे को "बढ़ावा देने" के लिए मीडिया को दोषी ठहराया। उनसे पूछा गया था कि क्या सिद्धरमैया प्रशासन पर अपनी पकड़ खो रहे हैं, क्योंकि कई विधायक सरकार और उनके खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं। इस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, "मुझे नहीं पता। मुझे इसके बारे में पता नहीं है। मैंने इसके बारे में नहीं सुना है। जो भी है, मेरी पार्टी के शीर्ष नेता आएंगे। मैं उन सभी से बात भी कर रहा हूं। इसमें कुछ भी ऐसा नहीं है जिसे (मुद्दे को) तूल दिया जाए।"
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, "मुख्यमंत्री ने प्रशासन पर नियंत्रण नहीं खोया है। ऐसा कुछ नहीं है। मीडिया चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है।" सिद्धरमैया ने दिल्ली से लौटने के बाद बुधवार शाम को पार्टी विधायक बीआर पाटिल और राजू कागे से मुलाकात की और उन्हें उनकी शिकायतों पर गौर करने का आश्वासन दिया तथा उनसे सार्वजनिक रूप से सरकार के खिलाफ बयान नहीं देने को कहा। इन दोनों विधायकों ने अपनी ही सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए थे। दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी महासचिवों के सी वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला से मुलाकात की।


Similar Post
-
उप्र सरकार 15 और 16 जुलाई को करेगी ‘कौशल ओलंपिक’ का आयोजन
लखनऊ, शनिवार, 12 जुलाई 2025। ‘विश्व युवा कौशल दिवस-2025’ के अवसर ...
-
'नकदी वाले बैग' के वीडियो पर कब तक चुप रहेंगे फडणवीस : संजय राउत
मुंबई, शनिवार, 12 जुलाई 2025। शिवसेना (उबाठा) के नेता संजय राउत न ...
-
रीढ़ की हड्डी की सफल सर्जरी के बाद ओडिशा लौटे नवीन पटनायक
भुवनेश्वर, शनिवार, 12 जुलाई 2025। बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष ...