बीजद प्रमुख नवीन पटनायक की ‘सर्वाइकल आर्थराइटिस’ की सफल सर्जरी हुई
भुवनेश्वर, रविवार, 22 जून 2025। बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक की रविवार को मुंबई के एक निजी अस्पताल में ‘सर्वाइकल आर्थराइटिस’ (गर्दन की हड्डी से जुड़ी बीमारी) की सफल सर्जरी हुई। मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) एवं कार्यकारी निदेशक डॉ संतोष शेट्टी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘ओडिशा के माननीय पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की आज कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में सर्वाइकल आर्थराइटिस के लिए रीढ़ की हड्डी की सर्जरी हुई। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ऑपरेशन सफल रहा। पटनायक की हालत स्थिर है और फिलहाल उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।’’
पटनायक के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे डॉ. रमाकांत पांडा ने एक टेलीविजन चैनल को बताया, ‘‘भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से नवीन बाबू का ऑपरेशन सफल रहा। ऑपरेशन में दो घंटे का समय लगा और उन्हें करीब चार घंटे ऑपरेशन थियेटर में रखा गया। अब वह होश में आ चुके हैं और बात कर रहे है। उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। उन्हें दो दिन तक निगरानी में रखा जाएगा, जिसके बाद उन्हें निजी कक्ष में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।’’ बीजद के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में विभिन्न मंदिरों में एकत्रित हुए और उनकी सफल सर्जरी तथा जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए प्रार्थना की।
आज सुबह बड़ी संख्या में बीजद के वरिष्ठ नेता और पार्टी कार्यकर्ता लिंगराज मंदिर, बालासोर जिले में बाबा झाड़ेश्वर मंदिर, हिंजिलिकट में शिव मंदिर और गंजाम जिले के बह्मपुर में बूढ़ी ठकुरानी मंदिर में एकत्र हुए और पूर्व मुख्यमंत्री की सफल सर्जरी एवं स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की। बीजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर में दीप दान एवं पूजा अर्चना की। बीजद उपाध्यक्ष देबी प्रसाद मिश्रा ने कहा, ‘‘हम सभी यहां सामूहिक पूजा और दीप दान करने के लिए एकत्र हुए हैं, क्योंकि हमारे प्रिय नेता नवीन पटनायक की आज सर्जरी होने वाली है। हम भगवान लिंगराज से उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।’’


Similar Post
-
उप्र सरकार 15 और 16 जुलाई को करेगी ‘कौशल ओलंपिक’ का आयोजन
लखनऊ, शनिवार, 12 जुलाई 2025। ‘विश्व युवा कौशल दिवस-2025’ के अवसर ...
-
'नकदी वाले बैग' के वीडियो पर कब तक चुप रहेंगे फडणवीस : संजय राउत
मुंबई, शनिवार, 12 जुलाई 2025। शिवसेना (उबाठा) के नेता संजय राउत न ...
-
रीढ़ की हड्डी की सफल सर्जरी के बाद ओडिशा लौटे नवीन पटनायक
भुवनेश्वर, शनिवार, 12 जुलाई 2025। बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष ...