नीतीश कुमार हमारे हर वादे, योजना, विजन और सोच की नकल करेंगे : तेजस्वी

img

पटना, रविवार, 22 जून 2025। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने आज कहा कि हम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को इतना मजबूर कर देंगे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे हर वादे, योजना, विजन और सोच की नकल करेंगे। कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये पेंशन मिलेगी। यादव ने सोमवार को एक्स पर लिखा, 'हम निरंतर कह रहे है कि हम राजग सरकार को इतना मजबूर कर देंगे कि श्री नीतीश कुमार हमारे हर वादे, योजना, विजन और सोच की नकल करेंगे। पहले नौकरी रोजगार की बात पर और अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन के विषय पर... श्री कुमार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बारी-बारी हमारी हर बात की नकल करनी पड़ रही है।

नेता प्रतिपक्ष ने कटाक्ष करते हुये कहा कि जो मुख्यमंत्री 20 साल से लाख अनुनय, विनय एवं आंदोलन एवं आलोचना के बावजूद पेंशन नहीं बढ़ा रहे थे उसी सामाजिक सुरक्षा पेंशन को तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बढ़ाकर 1500 रूपये करने की अपनी घोषणा और उसके प्रचार-प्रसार से सरकार को पेंशन बढ़ाने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि 20 साल से श्री कुमार को बिहार के दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं विधवा माताओं के कल्याण की सुध लेने की जरूरत ही महसूस नहीं हुई, पर तेजस्वी ने अपने सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने की घोषणा कर मुख्यमंत्री पर ऐसा दबाव बनाया कि मजबूर होकर नीतीश सरकार को अपना अहंकार त्याग दिव्यांगजन, विधवा एवं विद्धजनों का पेंशन बढ़ाना पड़ा।

राजद नेता ने तंज कसते हुये कहा लेकिन फिर भी राजग सरकार एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारी बराबरी नहीं कर पाए, जहां हमने पेंशन को 1500 रूपये प्रति माह किए जाने का वादा करने के साथ साथ महंगाई के सूचकांक के अनुसार इसे समय-समय पर बढ़ाते रहने की बात कही, वहीं संवेदनहीन नीतीश कुमार हमारे द्वारा डाले गए दबाव के कारण ही हरकत में आए और केवल 1100 रूपये पर ही रुक गए।यह सब दिखाता है नीतीश कुमार और भाजपानीतीश सरकार का ध्यान केवल चुनाव पर है। बिहार के सभी वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवा माताओं को स्पष्ट दिख रहा है की यह केवल और केवल विपक्ष में रहते हमारे बनाए गए दबाव के कारण ही संभव हो पाया।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विपक्ष की लोकप्रियता और जनहित की राजनीति से राजग के लोग इतने घबराए हुए हैं कि तेजस्वी यादव की हर बात की नकल करते हैं। विवश होकर ही सही, एक आज्ञाकारी शिष्य की तरह सत्ता पक्ष, विपक्ष की सोच, दूरदृष्टि और राजनीति का अनुसरण और अनुकरण कर रहा है।उन्होंने श्री कुमार पर हमला करते हुये कहा कि उनमें कुछ नया करने की ताकत नहीं बची है। अब वह बस तेजस्वी की नकल ही कर सकते हैं। बिहार की जनता असल और नकल का अंतर जानती है। जब हम विपक्ष में रहकर इतना कर और करवा सकते है तो सरकार में आने पर किस गति, दृष्टि, ब्लूप्रिंट और रोडमैप के साथ कार्य करेंगे यह आप सोचिए।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement